भारत सरकार ने यंग इनोवेटर्स के लिए किया मेंटरशिप प्रोग्राम लॉन्च
भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने 08 नवंबर, 2021 को पहली बार इस मेंटरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है.

भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने 08 नवंबर, 2021 को पहली बार इस मेंटरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है.
मुख्य विशेषताएं
- भारत की स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए केंद्र सरकार ने यंग इनोवेटर्स के लिए मेंटरशिप प्रोग्राम शुरू किया गया है.
- यह परामर्श कार्यक्रम भारत में वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार प्रयासों को मजबूत करके जनता के बीच वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने में मदद करेगा.
- यह कार्यक्रम एक अखिल भारतीय योजना के तौर पर शुरू किया गया है, जिसमें जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT) द्वारा समर्थित हर जिले में स्टार कॉलेज की परिकल्पना की गई है.
भारत और भूटान के बीच खोले जायेंगे 07 और व्यापार प्रवेश और निकास द्वार
DBT-स्टार कॉलेज मेंटरशिप प्रोग्राम
यह कार्यक्रम नेटवर्किंग, आउटरीच और हैंड होल्डिंग की अवधारणा की दिशा में मदद करेगा. यह कार्यशालाओं का आयोजन, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के कॉलेजों में हैंडहोल्ड, प्रति माह बैठकें और सरकारी स्कूलों में आउटरीच गतिविधियों का संचालन करेगा. ये गतिविधियां ऐसे सभी नए कॉलेजों को स्टार कॉलेज योजना के आदेश के अनुरूप आने के लिए सक्षम बनाएगी, जिन्होंने इस योजना के तहत अपनी यात्रा शुरू की है.
स्टार कॉलेज योजना
ये स्टार स्टेटस कॉलेज अन्य नए कॉलेजों को हैंड-होल्डिंग और पीयर लर्निंग के माध्यम से सलाह देकर UG विज्ञान कोर्सेज को मजबूत करने के लिए DBT के दृष्टिकोण को शामिल करने में मदद करेंगे. यह कार्यक्रम इन कॉलेजों को स्टार कॉलेज योजना के के तत्वावधान में लाएगा.
पृष्ठभूमि
इस स्टार कॉलेज योजना के तहत स्टार स्टेटस कॉलेजों का मेंटरशिप कार्यक्रम प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है कि, जीवन के सभी क्षेत्रों में "अगले 25 वर्षों के लिए रोडमैप वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचारों और वैज्ञानिक कौशल द्वारा निर्धारित किया जाएगा".
DBT स्टार कॉलेज योजना के तहत शामिल होंगे ये कॉलेज
वर्तमान में, भारत में 278 स्नातक महाविद्यालयों को DBT स्टार कॉलेज योजना के तहत सहायता प्रदान की जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों के 55 महाविद्यालयों और आकांक्षी जिलों के 15 महाविद्यालयों को मात्र दो वर्षों के भीतर ही यह सहायता प्रदान की जा रही है. पिछले पांच वर्षों में लगभग 1.5 लाख छात्रों को सहायता प्रदान की गई है.
भारत और विश्व बैंक ने किये मेघालय में स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS