मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा 04 अप्रैल 2016 को पहली बार देश के उच्च शैक्षिक संस्थानों पर कराए गए सर्वेक्षण इंडिया रैंकिंग-2016 के आकडे जारी किए गए. सर्वे राष्ट्रीय संस्थानगत रैंकिंग फ्रेमवर्क के तहत कराए गए.
सर्वे में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मद्रास देश का सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) बेंगलुरु सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन संस्थान सिद्ध हुआ है. जेएनयू ने भी टॉप-3 यूनिवर्सिटी में जगह बनायी है.
• सर्वेक्षण में आईआईटी मुंबई को दूसरा स्थान मिला है.
• आईआईटी खड़गपुर को तीसरा स्थान दिया गया.
• मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सर्वेक्षण के अनुसार देश की बेस्ट यूनिवर्सिटी की लिस्ट में भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु पहले पायदान पर है.
• इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी मुंबई (आईसीटी) को दूसरा स्थान मिला है.
• चार श्रेणियों में जारी टॉप टेन रैंकिंग में निजी संस्थानों को भी स्थान मिला है.
• निजी संस्थानों में फार्मेसी में नंबर-1 पर निजी संस्था मनिपाल का कालेज, जबकि दिल्ली का जामिया हमदर्द कालेज तीसरे, निरमा विवि इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी चौथे स्थान पर है.
विशेषज्ञों की समिति ने शिक्षण एवं अध्ययन संसाधन, शिक्षा परिणाम, अनुसंधान आदि को आधार बनाकर सर्वेक्षण कराया. सर्वेक्षण में छात्रों, पूर्व छात्रों, अभिभावकों, कर्मचारियों एवं जनता के विचार लिए गए.
उच्च शैक्षिक संस्थानों के लिए भारतीय रैंकिंग-2016 जारी करने का उद्देश्य शैक्षिक संस्थानों को अध्ययन अध्यापन के प्रति संस्थानों को संवेदनशील बनाना, छात्रों और अभिभावकों के सशक्तीकरण के साथ डाटा प्रोसेसिंग और सत्यापन प्रक्रिया पूरी करना है.
देश के टॉप 5 इंजीनियरिंग कालेज
• आईआईटी मद्रास
• आईआईटी बांबे
• आईआईटी खडगपुर
• आईआईटी दिल्ली
• आईआईटी कानपुर
टॉप 5 मैनेजमेंट कालेज
• आईआईएम बेंगलोर
• आईआईएम अहमदाबाद
• आईआईएम कोलकात्ता
• आईआईएम लखनऊ
• आईआईएम उदयपुर
टॉप 5 विश्वविद्यालय
• इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलोर
• इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी मुंबई
• जेएनयू दिल्ली
• हैदराबाद विवि
• तेजपुर विवि
टॉप 5 फार्मेसी कालेज
• मनिपाल कालेज ऑफ फार्मेसी, कर्नाटक
• यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट फार्मास्युटिकल साइंसेज
• जामिया हमदर्द
• पूना कालेज ऑफ फार्मसी
• इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मसी, निरमा विवि, अहमदाबाद
Comments
All Comments (0)
Join the conversation