केंद्र सरकार द्वारा 28 अक्टूबर 2016 को भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) को मान्यता प्रदान की गयी. इससे पूर्व अंतरराष्ट्रीय एमेच्योर मुक्केबाजी संघ(आईबा) को भी सरकार की ओर से मंजूरी प्रदान की गयी थी.
वर्ष 2012 में बीएफआई की मान्यता समाप्त कर दी गयी थी जिसके कारण भारत में मुक्केबाजी को प्रोत्साहन नहीं मिल पा रहा था. सरकार द्वारा लिए गये इस कदम से मुक्केबाजी को फिर से प्रोत्साहन मिलेगा तथा खेलों में उर्जा का संचार होगा.
मुक्केबाजी की वैश्विक संस्था आईबा ने हाल ही में बीएफआई को सैद्धांतिक रूप से मान्यता दी थी. इसके उपरांत ही भारत में केन्द्रीय खेल मंत्रालय द्वारा बीएफआई की चुनाव रिपोर्ट तथा अन्य गतिविधियों को स्वीकृति प्रदान करते हुए मान्यता प्रदान की गयी.
सरकार के इस निर्णय से देश में मुक्केबाजी को 2020 में होने वाले ओलंपिक खेलों समेत अन्य राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation