सरकार ने तिलहन और दलहन के उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु मिनी किट कार्यक्रम की शुरूआत की

Jun 3, 2021, 12:40 IST

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार 300 करोड़ रुपये खर्च कर 15 जून तक 13.51 लाख मिनी किट मुफ्त वितरित करेगी.

Govt launches seed minikit programme to boost production of pulses, oilseeds in Hindi
Govt launches seed minikit programme to boost production of pulses, oilseeds in Hindi

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 02 जून 2021 को किसानों को दलहन और तिलहन की ऊंची पैदावार वाली बीजों के वितरण से जुड़ा एक ‘मिनी-किट’ कार्यक्रम शुरू किया है. देश में दलहन और तिलहन की पर्याप्त सप्लाई और उपलब्धता बढ़ाने के उद्देश्य से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार काफी प्रयास कर रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर दलहन और तिलहन के उत्पादन को बढ़ाकर देश को आत्मनिर्भर बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसी सिलसिले में केंद्र सरकार का बीज मिनी किट कार्यक्रम दलहन व तिलहन की नई किस्मों के अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों की आपूर्ति किया जा रहा है.

300 करोड़ रुपये खर्च

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार 300 करोड़ रुपये खर्च कर 15 जून तक 13.51 लाख मिनी किट मुफ्त वितरित करेगी.

नि:शुल्क बीज वितरण

इस कार्यक्रम के तहत सरकार दलहनी और तिलहनी फसलों की खेती के लिए किसानों को मिनी किट उपलब्ध कराएगी. इसमें अधिक उत्पादन देने वाले किस्मों के बीज तो होंगे ही, उसमें बीज को ट्रीट करने वाले केमिकल भी होंगे. इसके लिए किसानों को कोई दाम नहीं देना होगा, मतलब ये नि:शुल्क होंगे.

मिनी-किटकार्यक्रम की शुरुआत

बीज ‘मिनी-किट’ कार्यक्रम की शुरुआत कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर द्वारा किसानों को दलहन और तिलहन की ऊंची पैदावार वाली बीजों के वितरण के साथ हुई. तोमर ने कहा कि केंद्र राज्यों के सहयोग से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत दलहन और तिलहन का उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने हेतु विभिन्न गतिविधियों कार्यान्वयन करता रहा है.

कृषि मंत्रालय ने क्या कहा?

कृषि मंत्रालय ने कहा कि वर्ष 2014-15 से दलहन और तिलहन का उत्पादन बढ़ाने पर नये सिरे से ध्यान दिया जा रहा है. तिलहन का उत्पादन 2014-15 में 2.751 करोड़ टन से बढ़कर 2020-21 में 3.657 करोड़ टन हो गया. इसी तरह दलहन का उत्पादन इस अवधि में 1.715 करोड़ टन से बढ़कर 2.556 करोड़ टन हो गया है. इसे और बढ़ाया जाएगा ताकि आयात पर निर्भरता घट सके. उल्लेखनीय है कि अभी हम दाल और खाद्य तेलों के मामले में आत्मनिर्भर नहीं हैं.

बीजों का वितरण 15 जून तक होगा

सरकार के अनुसार मिनी किट कार्यक्रम के तहत बीजों का वितरण 15 जून 2021 तक जारी रहेगा ताकि किसानों को खरीफ फसलों की बुआई से पहले बीज मिल जाएं. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत किसानों को दलहन के कुल 20,27,318 मिनी किट, सोयाबीन के आठ लाख से ज्यादा मिनी किट और मूंगफली के 74,000 मिनी किट नि:शुल्क दिए जाएंगे.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News