ग्रैमी अवार्ड्स 2019: कार्डी बी ने रचा इतिहास

Feb 11, 2019, 19:08 IST

रैपर कार्डी बी ने ग्रैमी अवार्ड्स 2019 में बेस्ट रैप एल्बम का अवॉर्ड जीतने वाली पहली सोलो महिला कलाकार बनकर इतिहास रच दिया है.

Grammy awards 2019: full list of winners
Grammy awards 2019: full list of winners

लॉस एंजेलिस के स्टेपल्स सेंटर में 10 फरवरी 2019 को 61वें ग्रैमी अवार्ड्स समारोह का आयोजन किया गया. 61वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में दुनियाभर के संगीत के कई दिग्गज शामिल हुए.

रैपर कार्डी बी ने ग्रैमी अवार्ड्स 2019 में बेस्ट रैप एल्बम का अवॉर्ड जीतने वाली पहली सोलो महिला कलाकार बनकर इतिहास रच दिया है. एलीसिया कीज ने इस अवॉर्ड समारोह को होस्ट किया और अवॉर्ड्स की पेशकश द रिकॉर्डिंग एकेडमी की तरफ से की गई. अमेरिकन सिंगर कैसी मुस्ग्रेव ने एलबम ऑफ द ईयर अवॉर्ड के साथ ही कुल 4 ग्रैमी अपने नाम किए.

इस अवॉर्ड समारोह में चाइल्डिश गैम्बिनो, लेडी गागा, केसी मसग्रेव्स और ब्रैंडी कारलाइल जैसे सिलेब्रिटीज ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए. समारोह में दिवंगत अमेरिकन म्यूजिशन और सिंगर क्रिस कोरनेल के म्यूजिक 'व्हेन बैड डज गुड' को बेस्ट रॉक परफॉर्मेंस से नवाजा गया. तो वहीं एरियाना ग्रांडे ने पहला ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किया.

क्विंसी जोन्स:

अमेरिकी संगीतकार व रिकॉर्ड प्रोड्यूसर क्विंसी जोन्स ने 28वां ग्रैमी अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. वह सबसे ज्यादा ग्रैमी जीतने वाले शख्सियत बन गए हैं. जोन्स की बेटी राशिदा भी अपना पहला ग्रैमी जीतने में कामयाब रहीं.

दक्षिण कोरियाई बॉय बैंड बीटीएस:

ग्रैमी अवार्ड्स 2019 में दक्षिण कोरियाई बॉय बैंड बीटीएस ने अवॉर्ड प्रेजेंट कर इतिहास रच दिया है. ऐसा करने वाला यह पहला कोरियाई पॉप ग्रुप है. सात सदस्यों वाले बैंड ने बेस्ट आरएंडबी एल्बम कैटेगरी में गायिका एच.ई.आर उर्फ गैब्रिएला 'गेबी' विल्सन को उनके एल्बम 'एच.ई.आर' के लिए अवॉर्ड दिया.

चाइल्डिश गैम्बिनो:

चाइल्डिश गैम्बिनो ने यहां 61वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में अपने पॉलिटिकल ऐन्थम 'दिस इज अमेरिका' के लिए रिकॉर्ड ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता है. यह सम्मान पाने वाला पहला रैप गीत बनकर 'दिस इज अमेरिका' ने इतिहास रच दिया है.

ग्रैमी अवार्ड 2019 विजेताओं की सूची:

रिकॉर्ड ऑफ द ईयर: 'दिस इज अमेरिका'- चाइल्डिश गैम्बिनो

एल्बम ऑफ द ईयर: 'गोल्डन ऑवर'- कैसी मुस्ग्रेव्स

सॉन्ग ऑफ द ईयर: 'दिस इज अमेरिका'- डॉनल्ड ग्लोवर एंड लुडविग गोरैनसन(सॉन्ग राइटर)

बेस्ट न्यू आर्टिस्ट: दुआ लिपा

बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस: 'जोआन (व्हेयर डू यू थिंक यू आर गोइंग?)'- लेडी गागा

बेस्ट पॉप ड्यूओ/ग्रुप परफॉर्मेंस: 'शैलो'- लेडी गागा एंड ब्रैडली कूपर

बेस्ट ट्रैडिशनल पॉप वोकल एलबम: 'माय वे'- विली नेल्सन

बेस्ट पॉप वोकल एलबम: 'स्वीटनर'- एरियाना ग्रान्डे

बेस्ट रॉक परफॉर्मेंस: 'व्हेन बैड डज गुड'- क्रिस कॉर्नेल

बेस्ट रॉक सॉन्ग: 'मास एजुकेशन'- जैक एंटोनॉफ एंड एनी क्लार्क(सॉन्ग राइटर)

बेस्ट रॉक एलबम: 'फ्रॉम द फायर्स'- ग्रेटा वैन फ्लीट

बेस्ट अल्टरनेटिव म्यूजिक एलबम: 'कलर्स'- बेक

बेस्ट आर एंड बी परफॉर्मेंस: 'बेस्ट पार्ट'- एच.ई.आर

बेस्ट अर्बन कॉन्टेम्पररी एलबम: 'एवरीथिंग इज लव'- द कार्टर्स

बेस्ट आर एंड बी एलबम: 'एच.ई.आर.'- एच.ई.आर

बेस्ट रैप परफॉर्मेंस: 'किंग इज डेड'- कैन्डरिक लमार, जै रॉक, फ्यूचर एंड जेम्स ब्लैक 'बबलिन'- एंडरसन. पाक

बेस्ट रैप सॉन्ग: 'गॉड्स प्लान'- ऑब्रे ग्राहम, डैविऑन जैक्सन, ब्रॉक कोर्सन, रॉन लाटूर, मैथ्यू सैम्युअल्स एंड नोआह शेबिब(सॉन्ग राइटर)

बेस्ट रैप एलबम: 'इनवेजन ऑफ प्राइवेसी'- कार्डी बी

बेस्ट कंट्री सोलो परफॉर्मेंस: 'बटरफ्लाइज'- कैसी मुस्ग्रेव्स

बेस्ट कंट्री एलबम: 'गोल्डन ऑवर'- कैसी मुस्ग्रेव्स

बेस्ट जैज़ इंस्ट्रुमेंटल एलबम: 'एमानॉन'- द वैन शॉर्टर क्वारटेट

बेस्ट लैटिन पॉप एलबम: 'सिन्सेरा'- क्लॉडिया ब्रैन्ट

बेस्ट लैटिन रॉक, अर्बन ऑर अल्टरनेटिव एलबम: 'अज्तलान'- ज़ो

बेस्ट अमेरिकन एल्बम: 'बाय द वे, आई फॉरगिव यू'- ब्रैंडी कार्ली

बेस्ट सॉन्ग रिटन फॉर विजुअल मीडिया: 'शैलो'- लेडी गागा, मार्क रोनसन, एंथनी रोसोमैंडो एंड एन्ड्रियु व्याट(सॉन्ग राइटर)

प्रॉड्यूसर ऑफ द ईयर, नॉन क्लासिकल: फैरेल विलियम्स

बेस्ट म्यूजिक वीडियो: 'दिस इज अमेरिका'- चाइल्डिश गैम्बिनो

बेस्ट कॉमेडी एलबम: 'एक्वानिमिटी एंड द बर्ड रिवीलेशन'- डेव चैपल

बेस्ट म्यूजिक थिएटर एलबम: 'द बैंड्स विजिट'

बेस्ट इंस्ट्रुमेंटल कम्पोजिशन: 'ब्लड एंड सॉइल'- टैरेंस ब्लैनचर्ड

बेस्ट अरैंजमेंट(इंस्ट्रुमेंटल ऑर अ कापैला): 'स्टार्स एंड स्ट्राइप्स फोरेवर'- जॉन डैवर्सा

बेस्ट अरैंजमेंट (इंस्ट्रुमेंटल एंड वोकल्स): 'स्पाइडरमैन थीम'- मार्क किबल, रैंडी वॉल्डमैन एंड जस्टिन विल्सन

बेस्ट रिकॉर्डिंग पैकेज: 'मास एजुकेशन'- विंसेंट

बेस्ट बॉक्स्ड ऑर स्पेशल लिमिटेड एडिशन पैकेज: 'स्क्वीज बॉक्स'- वियर्ड अल यैंकोविक

बेस्ट एलबम नोट्स: 'वॉइस ऑफ मिसिसिप्पी'

बेस्ट हिस्टोरिकल एलबम: 'वॉइस ऑफ मिसिसिप्पी'

बेस्ट इंजीनियर्ड एलबम: 'कलर्स'

बेस्ट रीमिक्सड रिकॉर्डिंग: 'वॉकिंग अवे'-एलेक्स क्रॉसैन, रीमिक्सर

बेस्ट इमर्सिव ऑडियो एलबम: 'आई इन द स्कॉय'

बेस्ट कॉन्टेम्पररी इंस्ट्रुमेंटल एलबम: 'स्टीव गैड बैंड'- स्टीव गैड

बैंड बेस्ट गोस्पेल परफॉर्मेंस: 'नेवर अलोन'

बेस्ट कॉन्टेम्पररी क्रिश्चियन म्यूजिक परफॉर्मेंस: 'यू से'

बेस्ट गोस्पेल एलबम: 'हाइडिंग प्लेस'- टोरी कैली

बेस्ट कॉन्टेम्पररी क्रिश्चियन म्यूजिक एलबम: 'लुक अप चाइल्ड'- लॉरेन डैगल

बेस्ट रूट्स गोस्पेल एलबम: 'अनएक्सपेक्टेड'- जैसन क्रैब

बेस्ट वर्ल्ड म्यूजिक एलबम: 'फ्रीडम'

बेस्ट कंपाइलेशन साउंडट्रैक फॉर विजुअल मीडिया: 'द ग्रेटेस्ट शोमैन'- ह्यूग जैकमैन

बेस्ट स्कोर साउंडट्रैक फॉर विजुअल मीडिया: 'ब्लैक पैंथर'- लुडविग गोरैन्सन

बेस्ट न्यू एज एलबम: 'ओपियम मून'- ओपियम मून

बेस्ट अमेरिकन रूट्स परफॉर्मेंस: 'द जोक'- ब्रैंडी कार्लाइल

बेस्ट अमेरिकन रूट्स सॉन्ग: 'द जोक'- ब्रैंडी कार्लाइल

बेस्ट ब्लूग्रास एलबम: 'द ट्रैवलिंग मैक्कोरिस'

बेस्ट ट्रैडिशनल ब्लूज एलबम: 'द ब्लूज इज अलाइव एंड वेल'- बडी गाय

बेस्ट कॉन्टेम्पररी ब्लूज एलबम: 'प्लीज डोंट बी डेड'- फैंटेस्टिक नेग्रिटो

बेस्ट फोक एलबम: 'ऑल अशोर'- पंच ब्रदर्स

बेस्ट चिल्ड्रन एलबम: 'ऑल द साउंड्स'- लूसी कालांतरी एंड जैज़ कैट्स

बेस्ट स्पोकन वर्ड एलबम: 'फैथ-ए जर्नी फॉर ऑल'- जिम्मी कार्टर

बेस्ट रीजनल मेक्सिकन म्यूजिक एलबम: 'मेक्सिको पोर सिम्प्रे'- लुइस मिगेल

बेस्ट ट्रॉपिकल लैटिन एलबम: 'एनिवर्सरी'- स्पैनिश हार्लेम ऑर्केस्ट्रा

बेस्ट रीजनल रूट्स म्यूजिक एलबम: 'नो वन'- कलानी पी

बेस्ट म्यूजिक फिल्म: 'क्विन्सी'- क्विन्सी जोन्स

बेस्ट कंट्री ड्युओ/ग्रुप परफॉर्मेंस: 'टकीला'- डैन+शै

बेस्ट कंट्री सॉन्ग: 'स्पेस कॉउबॉय'

बेस्ट इंजीनियर्ड एलबम (क्लासिकल): 'शोस्टाकोविच: सिफंनी नंबर 4, 11'

प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर (क्लासिकल): ब्लैंटन एल्सपॉग

बेस्ट ऑरकेस्ट्रल परफॉर्मेंस: 'शोस्टाकोविच: सिफंनी नंबर 4, 11'

बेस्ट ऑपेरा रिकॉर्डिंग: बैट्स: द रिवॉल्यूशन ऑफ स्टीव जॉब्स'

बेस्ट कोरल परफॉर्मेंस: 'मैकलोस्की: जीलोट कैन्टिकल्स'- डॉनल्ड नैली

बेस्ट चैंबर म्यूजिक: 'एंडरसन, लॉरी: लैंडफॉल'

बेस्ट क्लासिकल इंस्ट्रुमेंटल सोलो: 'कर्निस: वाइलन कोंसर्टो'

बेस्ट क्लासिकल सोलो वोकल एलबम: 'सॉन्ग्स ऑफस ऑरेफेस'

बेस्ट डांस रिकॉर्डिंग: 'इलेक्ट्रिसिटी'

बेस्ट डांस/इलेक्ट्रोनिक एलबम: 'वुमन वर्ल्डवाइड'- जस्टिस

बेस्ट इंप्रोवाइज्ड जैज़ सोलो: 'डोंट फेंस मी इन'

बेस्ट जैज़ वोकल एलबम: 'द विंडो'

बेस्ट लैटिन जैज़ एलबम: 'बैक टू द सनसेट'

बेस्ट आर एंड बी सॉन्ग: 'बूड अप'

बेस्ट मेटल परफॉर्मेंस: 'इलेक्ट्रिक मसीहा'- हाई ऑन फायर

बेस्ट रैप परफॉर्मेंस: 'दिस इज अमेरिका'- चाइल्डिश गैम्बिनो

ग्रैमी अवार्ड्स क्या हैं?

ग्रैमी अवार्ड मुख्य रूप से अंग्रेजी भाषा में संगीत क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए दिए जाते हैं. ग्रैमी अवॉर्ड्स संगीत के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है. पहला ग्रेमी अवार्ड समारोह 4 मई 1959 को आयोजित किया गया था जो 1958 के लिए कलाकारों द्वारा संगीत की उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए आयोजित किया गया था. 4 मई 1959 को एक ही समय में दो स्थानों बेवर्ली हिल्स कैलिफोर्निया के “बेवर्ली हिल्टन होटल”, और न्यूयॉर्क शहर के “पार्क शेरेटन होटल” में आयोजित पहले पुरस्कार समारोह में 28 ग्रैमी पुरस्कार दिए गए थे.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News