Urban 20: अर्बन-20 या U20 के लोगो और वेबसाइट का अनावरण, जानें U20 के बारें में
भारत की G20 प्रेसीडेंसी के तहत आयोजित होने वाले अर्बन-20 या U20 के लोगो, वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल का अनावरण गुजरात सीएम द्वारा किया गया है. अर्बन-20 का आयोजन, अगले वर्ष फरवरी में G20 शेरपाओं की बैठक के साथ शुरू होगा और U20 मेयरों के शिखर सम्मेलन के साथ समाप्त होगा.

Urban 20: भारत की G20 प्रेसीडेंसी के तहत, गुजरात अगले साल आयोजित होने वाले G20 कार्यक्रमों के तहत, अर्बन-20 या U20 के लोगो, वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल का अनावरण किया गया है. इसकी लॉन्चिंग गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल द्वारा की गयी है.
गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर को भारत की G20 की प्रेसीडेंसी के तहत, U20 साइकिल (U20 cycle) की मेजबानी के लिए चुना गया है.
इस उद्घाटन समारोह को केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री ने वर्चुअली अटैंड किया जिसमे उन्होंने इस बात की जानकारी दी. गांधीनगर में लोगो अनावरण कार्यक्रम में गुजरात सरकार और अहमदाबाद नगर निगम (AMC) के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
Hon’ble CM of Gujarat Shri Bhupendrabhai Patel unveiled the Urban 20(U20) logo, website and social media platforms today as a part of Ahmedabad’s U20 presidency under the #G20India Presidency. @MoHUA_India @AmdavadAMC @PMOIndia @CMOGuj pic.twitter.com/jGpralNIZx
— U20 INDIA (@U20India) December 19, 2022
क्या है U20?
अर्बन-20 (U20), G20 देशों की शहरों के लिए क्लाइमेट चेंज, सामाजिक समावेशन, टिकाऊ गतिशीलता के साथ साथ किफायती आवास सहित शहरी विकास के विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा का एक मंच है. साथ ही यह यह एक महत्वपूर्ण सिटी डिप्लोमेसी पहल है.
अर्बन-20, हाइलाइट्स:
इसे भारत की G20 की प्रेसीडेंसी के तहत अहमदाबाद में आयोजित किया जायेगा. U20 शहरी विकास पर केंद्रित एक पहल है, जिसमे G20 सहित दुनियाभर के नेता प्रतिभाग करेंगे जो स्थायी एजेंडे को आगे बढ़ाने में शहरों की भूमिका को मजबूत करती है.
अर्बन-20 का आयोजन, अगले वर्ष फरवरी में G20 शेरपाओं की बैठक के साथ शुरू होगा और U20 मेयरों के शिखर सम्मेलन के साथ समाप्त होगा.
अहमदाबाद में 9 और 10 फरवरी, 2023 को, C40 (क्लाइमेट 40) और यूनाइटेड सिटीज एंड लोकल गवर्नमेंट्स (UCLG) के साथ G20 सिटी शेरपाओं की स्थापना बैठक सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. साथ ही U20 मेयर्स समिट (U20 Mayors' Summit ) का आयोजन जुलाई 2023 में किया जायेगा.
अर्बन-20 का महत्व:
अर्बन-20, G20 के विभिन्न सदस्य देशों को एक बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है, जहाँ से सदस्य देश अर्बन डेवलपमेंट से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर सकते है.
इस तरह के ग्लोबल मंच से देशों के मध्य तकनिकी सहयोग, बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, सतत विकास जैसे मुद्दों पर विचारों के आदा-प्रदान में मदद मिलती है.
भारत में इस तरह का आयोजन, देश के विभिन्न शहरों के सतत विकास में मददगार साबित हो सकते है. जिस कारण भारत के नजरिये से यह और अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है.
भारत के पास है G20 की प्रेसीडेंसी:
भारत 01 दिसम्बर 2022 को G20 की प्रेसीडेंसी ग्रहण की थी. इससे पहले इसकी ग्रुप की प्रेसीडेंसी इंडोनेशिया के पास थी. भारत में G20 समिट का आयोजन अगले वर्ष किया जायेगा. जिसमे G20 सदस्य देशों के शीर्ष लीडर भाग लेंगे.
G20 2023 का थीम "वसुधैव कुटुम्बकम" या "वन अर्थ ओने फैमिली वन फ्यूचर" (Vasudhaiva Kutumbakam” or “One Earth One Family One Future) है.
G20 के बारें में:
G20 एक अंतर-सरकारी मंच है जिसमें 19 देश और यूरोपियन यूनियन शामिल हैं. इसकी स्थापना 26 सितम्बर 1999 में की गयी थी. यह ग्रुप वैश्विक अर्थव्यवस्था से संबंधित प्रमुख मुद्दों, जैसे अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय स्थिरता, क्लाइमेट चेंज, और सतत विकास पर चर्चा और समाधान का एक मंच है.
इसे भी पढ़े:
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लांच किया भारत का पहला श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS