Surety Bond Insurance: केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इन्फ्रा डेवलपर्स के लिए, भारत के पहले श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस (Surety Bond Insurance) को लांच किया है. उन्होंने कहा कि यह कदम इन्फ्रा डेवलपर्स की बैंक गारंटी की निर्भरता को कम करेगा.
इस श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस से इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के प्रोजेक्ट को काफी मदद मिलेगी और इस क्षेत्र में कैश फ्लो को भी बढ़ावा मिलेगा जो गारंटी के तौर पर बैंकों में जमा होती है.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि “भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने और हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सपने को साकार करने की राह पर है; इस ग्रोथ में इंश्योरेंस की अहम भूमिका होगी.
Launching Surety Bond Insurance product by Bajaj Allianz https://t.co/RxcncqcWaE
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 19, 2022
'श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस' क्या है?
श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस, बीमा प्रिंसिपल के लिए एक रिस्क ट्रान्सफर टूल है जो कांट्रेक्टर द्वारा अपने कॉन्ट्रैक्ट को पूरा न कर पाने की स्थिति में होने वाले नुकसान से बचाता है. श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस, डिफ़ॉल्ट, या दूसरे की विफलता के लिए उत्तरदायी होने का वादा है.
यह एक त्रिपक्षीय अनुबंध होता है, जिसमें एक पक्ष (श्योरिटी ) दूसरे पक्ष (प्रिंसिपल) के प्रदर्शन या दायित्वों की गारंटी किसी तीसरे पक्ष (उपकृत- the obligee) को देता है.
'श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस' की विशेषताएं:
श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस या ज़मानत बांड बीमा बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए एक सुरक्षा व्यवस्था के रूप में कार्य करेगा और कांट्रेक्टर के साथ-साथ प्रिंसिपल को भी इंसुलेट करेगा.
इसकी सहायता से बैंक गारंटी पर इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के कांट्रेक्टरों को निर्भरता भी कम होगी. इससे किसी भी प्रोजेक्ट पर काम तेजी से किया जा सकेगा.
किसी भी प्रोजेक्ट को उसकी समयावधि में पूरा करने में भी यह श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस का एक अहम् रोल होगा. इसकी मदद से कांट्रेक्टर किसी भी प्रोजेक्ट को सही समय पर पूरा करने में सफल हो पाएंगे.
'श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस' के लाभ:
इस श्योरिटी बॉन्ड की मदद से इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के कांट्रेक्टर को काफी मदद मिलेगी. इससे बैंक में फंसी वर्किंग कैपिटल का उपयोग किया जा सकता है. इसके बाद बैंक से मिलने वाले कैश का उपयोग बिज़नेस को आगे बढ़ाने में किया जा सकता है.
इसकी मदद से कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स की भी गारंटी बढ़ेगी. साथ ही बैंक इन्फ्रास्ट्रक्चर यूनिट को काम करने में और आसानी होगी.
इस श्योरिटी बॉन्ड की मदद से मंदी की प्रवृत्ति का समाधान भी निकाला जा सकता है. जो इंडियन इकोनोमी को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा. साथ ही इसकी मदद से रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे.
श्योरिटी बॉन्ड बीमा के आ जाने से कैश मनी मार्जिन का हल मिल सकेगा जो बैंक गारंटी को समाप्त करता है, जो छोटे ठेकेदारों के लिए मददगार साबित होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation