Mrs World 2022: 63 देशों की बेस्ट कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ते हुए भारत की सरगम कौशल (Sargam Koushal) ने मिसेज वर्ल्ड 2022 का ताज अपने नाम किया. 21 साल बाद किसी भारतीय ने फिर से मिसेज वर्ल्ड का टाइटल जीता है.
मिसेज इंडिया पेजेंट ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से विजेता सरगम कौशल के बारें में जानकारी दी है. मिसेज वर्ल्ड 2022 की पिक्चर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'लंबा इंतजार खत्म हुआ, 21 साल बाद हमारे पास ताज वापस आया है!'
Sargam Koushal wins Mrs World 2022, brings crown back home after 21 years
— ANI Digital (@ani_digital) December 18, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/CfQrxiNQEe#SargamKoushal #mrsworld2022 pic.twitter.com/UOn4c058ZG
'मिसेज वर्ल्ड 2022', हाइलाइट्स:
32 वर्षीय सरगम कौशल ने अमेरिका के लॉस वेगास में 63 देशों के प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए 2022 का पेजेंट अपने नाम किया.
सरगम कौशल ने टाइटल के अंतिम राउंड में मिसेज पोलिनेशिया (Polynesia) को हराया. मिसेज पोलिनेशिया को फर्स्ट रनर-अप और मिसेज कनाडा को सेकेंड रनर-अप के रूप में नामित किया गया.
अमेरिका की मिसेज वर्ल्ड 2021 शायलिन फोर्ड (Shaylyn Ford) ने वेस्टगेट लास वेगास रिजॉर्ट एंड कसीनो में आयोजित इस इवेंट में कौशल को क्राउन भेंट किया.
फाइनल राउंड के लिए, सरगम कौशल ने भावना राव द्वारा डिज़ाइन किया गया गुलाबी रंग का सेंटर स्लिट गाउन पहना था.
कौन है सरगम कौशल?
सरगम कौशल, मूल रूप से जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं लेकिन वर्तमान में वह मुंबई में रहती है. उनके पति इंडियन नेवी में सेवारत है. इन दोनों की वर्ष 2018 में शादी की थी, सरगम इंग्लिश लिटरेचर में मास्टर डिग्री हासिल की है.
उन्होंने गवर्नमेंट बीएड कॉलेज जम्मू से बीएड भी किया है. उनके पिता जीएस कौशल बैंक ऑफ इंडिया में चीफ मेनेजर थे. उनकी माँ का नाम रीमा खजुरिया है.
सरगम कौशल ने इसी साल जून में मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2022–23 का ताज अपने नाम किया था. ब्यूटी विद द ब्रेन, सरगम कौशल कंटेंट राइटर और पेंटर भी है.
अदिति 2001 में बनी थी मिसेज वर्ल्ड:
भारत की ओर से वर्ष 2001 में मिसेज वर्ल्ड का क्राउन अदिति गोवित्रिकर (Aditi Govitrikar) को मिला था. जिसके बाद से किसी भारतीय ने यह क्राउन हासिल नहीं किया था. डॉ. अदिति गोवित्रीकर ने मिसेज इंडिया 2022–2023 के लिए जज के रूप में कार्य किया था.
'मिसेज वर्ल्ड' टाइटल के बारें में:
'मिसेज वर्ल्ड' विवाहित महिलाओं की एक सौंदर्य प्रतियोगिता है जिसकी शुरुआत वर्ष 1984 में की गयी थी.
वर्ष 1984 से 1987 तक इस पेजेंट को मिसेज वुमन ऑफ द वर्ल्ड के रूप में जाना जाता था लेकिन 1988 में इसका नाम बदलकर मिसेज वर्ल्ड कर दिया गया था. इस ब्यूटी पेजेंट की स्थापना डेविड मारमेल द्वारा की गयी थी.
इसे भी पढ़े:
स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल डिस्ट्रॉयर INS 'मोरमुगाओ' हुआ कमीशन, जानें इसके बारें में