गुरबीर सिंह ग्रेवाल न्यूजर्सी के पहले सिख अटॉर्नी जनरल बने

Jan 18, 2018, 15:06 IST

गुरबीर ग्रेवाल पहले ऐसे सिख-अमेरिकी व्यक्ति हैं जिन्होंने राज्य में अटॉर्नी जनरल की कमान संभाली है.

Gurbir Singh Grewal becomes Attorney General of New Jersey
Gurbir Singh Grewal becomes Attorney General of New Jersey

अमेरिका के न्यू जर्सी प्रांत में वरिष्ठ सिख-अमेरिकी वकील गुरबीर सिंह ग्रेवाल को अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया है. न्यू जर्सी के निर्वाचित गवर्नर फिल मर्फी द्वारा ग्रेवाल को अटॉर्नी जनरल के लिए नामित किया गया था.

ग्रेवाल पहले ऐसे सिख-अमेरिकी हैं जिन्होंने राज्य में अटॉर्नी जनरल की कमान संभाली है. 44 वर्षीय ग्रेवाल के अभिभावक भारत से थे जबकि उनका जन्म एवं पालन-पोषण हडसन में हुआ है.

गुरबीर सिंह ग्रेवाल

•    ग्रेवाल बर्गन काउंटी के प्रॉसीक्यूटर हैं, जो न्यूयॉर्क का एक महत्वपूर्ण जिला है. वर्तमान रिपब्लिकन गवर्नर क्रिस क्रिस्टी द्वारा उन्हें नियुक्त किया गया था.

•    इससे पूर्व ग्रेवाल न्यूयॉर्क तथा न्यू जर्सी में असिस्टेंट फ़ेडरल प्रॉसीक्यूटर रह चुके हैं.

•    बर्गन काउंटी के सर्वोच्च कानून प्रवर्तन अधिकारी से पहले उन्होंने पूर्व फ़ेडरल प्रॉसीक्यूटर पॉल फिशमैन के तहत यू.एस. अटार्नी कार्यालय में आर्थिक अपराध यूनिट के पूर्व प्रमुख के रूप में काम किया.

•    उन्होंने न्यूयॉर्क में साउथ एशियन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया तथा वे न्यू जर्सी एशियन पसिफ़िक अमेरिकन लॉयर्स एसोसिएशन के सदस्य भी रहे.

 

यह भी पढ़ें: विजय केशव गोखले भारत के नये विदेश सचिव नियुक्त

 

टिप्पणी

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन के दौरान भारतीय अमेरिकी लोगों ने वरिष्ठ क़ानून पदों पर कार्य किया है. नील कुमार कात्याल कार्यरत सोलिसिटर जनरल हैं तथा वाशिंगटन में फ़ेडरल अपील कोर्ट के वर्तमान जज श्री श्रीनिवासन भी प्रिंसिपल डिप्टी सोलिसिटर जनरल रह चुके हैं.

विदित हो कि ग्रेवाल से पूर्व भारतीय मूल की प्रीत डिडबाल कैलिफोर्निया के युबा सिटी की मेयर चुनी गई थीं. उन्होंने अमेरिका में पहली सिख मेयर होने का गौरव प्राप्त किया है. डिडबाल की नियुक्ति कैलिफोर्निया सिटी काउंसिल ने की. दिसंबर 2017 की शुरुआत में सिख समुदाय के रवि भल्ला न्यूजर्सी के होबोकेन के मेयर चुने गए थे.

यह भी पढ़ें: भारतीय मूल की प्रीत दिदबल अमेरिका की पहली सिख महिला मेयर बनीं

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News