वरिष्ठ विदेश सेवा अधिकारी विजय केशव गोखले को 01 जनवरी 2018 को भारत का नया विदेश सचिव नियुक्त किया गया है. विजय केशव गोखले 29 जनवरी को विदेश सचिव का पदभार संभालेंगे क्योंकि मौजूदा विदेश सचिव एस जयशंकर का कार्यकाल 28 जनवरी को पूरा हो रहा है.
विजय केशव गोखले का कार्यकाल दो वर्ष का होगा. उन्हें चीन संबंधी मुद्दों का विशेषज्ञ माना जाता है. डोकलाम विवाद सुलझाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
सुमिता मिश्रा प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद में संयुक्त सचिव नियुक्त
विजय केशव गोखले
• भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के वरिष्ठ अधिकारी विजय केशव गोखले 1981 बैच के अधिकारी हैं.
• वर्तमान में गोखले विदेश मंत्रालय में सचिव (आर्थिक संबंध) के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
• गोखले अक्तूबर 2013 से जनवरी 2016 तक जर्मनी में भारत के राजदूत रह चुके हैं.
• उन्होंने हांगकांग, हनोई, बीजिंग और न्यूयॉर्क के भारतीय मिशनों में भी अपनी सेवाएं दी हैं.
• विजय केशव गोखले विदेश मंत्रालय में निदेशक (चीन एवं पूर्वी एशिया) और संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) के पदों पर भी काम कर चुके हैं.
• वे 20 जनवरी 2016 से 21 अक्तूबर 2017 तक चीन में भारत के राजदूत रह चुके हैं.
• उन्होंने पिछले साल डोकलाम में भारतीय थलसेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के बीच 73 दिन तक चले गतिरोध को सुलझाने के लिए भारत-चीन के बीच हुई बातचीत में अहम भूमिका निभाई थी.
• वर्ष 1977 बैच के आईएफएस अधिकारी एस जयशंकर को जनवरी 2017 में एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया गया था, जनवरी 2018 में उनका कार्यकाल पूरा होने पर उनके स्थान पर गोखले यह पद संभालेंगे.
विदित हो कि विदेश सचिव, रक्षा सचिव, गृह सचिव, सीबीआई निदेशक और खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक के पदों पर नियुक्त होने वाले अधिकारी का कार्यकाल दो वर्ष के लिए निर्धारित होता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation