अमेरिका के पहली बार भारतीय मूल की एक सिख महिला को मेयर पद हेतु चयनित किया गया है. भारतीय मूल की प्रीत दिदबल को यह गौरवशाली अवसर प्राप्त हुआ. प्रीत 05 दिसंबर 2017 को मेयर के तौर पर शपथ लेंगी.
कैलिफोर्निया सिटी काउंसिल द्वारा उन्हें इस पद पर नियुक्ति हेतु चयनित किया गया है. विदित हो कि अब तक अमेरिका में सिखों में केवल पुरुष ही मेयर बन सके थे. यह सिखों के लिए भी गौरवशाली अवसर है.
प्रीत दिदबल के बारे में
• भारतीय मूल की प्रीत दिदबल ने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की है.
• उन्होंने न्यूट्रिशन और फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन कम्प्लीट किया था.
यह भी पढ़ें: शक्तिकांत दास भारत की ओर से जी-20 के शेरपा चयनित
• प्रीत से पहले उनकी फैमिली में किसी ने भी स्नातक पद पढाई नहीं की.
• उनकी फैमिली 1968 में भारत से अमेरिका पहुंची थी. प्रीत के परिवार के लोग पहले फॉर्म लेबर का काम करते थे.
• प्रीत वर्ष 2014 में युबा शहर की सिटी काउंसिल में चुनी गई थी. इससे पहले वे 8 वर्ष तक शहर की प्लानिंग कमिशन का हिस्सा भी रही थीं.
• प्रीत दिदबल से पूर्व सिख रवि भल्ला ने भी न्यूजर्सी के होबोकेन शहर में मेयर पद का कठिन मुकाबला जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation