गाय रायडर अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के पुनः निदेशक चयनित

Nov 12, 2016, 08:59 IST

गाय रायडर को 56 में से 54 मत प्राप्त हुए, वे इस पद के लिए एकमात्र प्रत्याशी थे. वर्ष 2002 से 2006 तक वे फ्री ट्रेड यूनियनों के अंतरराष्ट्रीय परिसंघ (आईसीएफटीयू) के महासचिव रहे.

गाय रायडर को 7 नवम्बर 2016 को अगले पांच वर्ष के लिए पुनः अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन का महानिदेशक (डीजी) चुना गया. वे 1 अक्टूबर 2016 को पदभार ग्रहण करेंगे.

रायडर को 56 में से 54 मत प्राप्त हुए, वे इस पद के लिए एकमात्र प्रत्याशी थे.

•    गाय रायडर अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के दसवें महानिदेशक हैं.

•    वर्ष 2006 से 2010 तक उन्होंने इंटरनेशनल ट्रेड यूनियन परिसंघ (आईटीयूसी) के महासचिव के पद पर कार्य किया.

•    वर्ष 2002 से 2006 तक वे फ्री ट्रेड यूनियनों के अंतरराष्ट्रीय परिसंघ (आईसीएफटीयू) के महासचिव रहे.

October CA eBook

अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन

•    अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) एक अंतराष्ट्रीरय संगठन है जो अंतरराष्ट्रीय श्रमिक मानक तैयार करने और सिहांवलोकन के लिए उत्तगरदायी है.

•    विश्व भर के 187 देश इसके सदस्य हैं.

•    वर्ष 1969 में संगठन को विश्व में विभिन्न देशों में कार्यरत कामगारों के हितों की रक्षा करने तथा शांति प्रयासों को स्थापित करने के लिए नोबल शांति पुरस्कार प्रदान किया गया.

•    आईएलओ द्वारा अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज की जाती है.

•    इसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड स्थित जेनेवा में है.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News