हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी क्षेत्रों की तर्ज पर स्थाई रूप से 24 घंटे बिजली आपूर्ति मुहैया कराने के उद्देश्य से आरंभ की गयी योजना म्हारा गांव जगमग गांव की रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी. हरियाणा सरकार के अनुसार चयनित फीडरों पर चरणबद्ध तरीके से ये योजना लागू की गई और बिजली आपूर्ति में वृद्धि दर्ज की गयी.
सरकार की रिपोर्ट
• म्हारा गांव जगमग गांव के तहत 507 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गयी.
• विभिन्न क्षमताओं के 92 नये सब-स्टेशन स्थापित किये गये तथा 325 सब-स्टेशनों की क्षमता में वृद्धि की गयी.
• उपभोक्ताओं की शिकायत निवारण हेतु ऑनलाइन पोर्टल (herc.gov.in) आरंभ किया गया.
• इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों को शहरी क्षेत्रों के समकक्ष बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नई लाइने बिछाई गई.
• इस योजना में 5665 किलोमीटर लंबी लाइनें बिछाई गयीं.
• हरियाणा के विभिन्न गावों में 55,936 नए ट्रांसफार्मर्स लगाये गये.
• दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत 316 करोड़ रुपये मंजूर किए गये.
जुलाई 2015 में आरंभ की गयी इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे निर्बाध बिजली देना और बिजली कंपनियों के बड़े घाटे को कम करने के लिए बिजली बिल संग्रह में सुधार करना है. योजना आरंभ करते समय मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस योजना का उद्देश्य लोगों की सुविधा के लिए बिजली वितरण प्रणाली में और मजबूती लाना है जिसके लिए प्रत्येक गांव में बिजली पंचायत की भी स्थापना होगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation