हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 24 अप्रैल 2017 को बल्लभगढ़ का नाम बदलकर बलरामगढ़ करने समेत एनआईटी फरीदाबाद विधानसभा तथा बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के लिये अनेक विकास योजनाओं की घोषणाएं कीं.
खट्टर ने फरीदाबाद में पेयजलापूर्ति के खराब पड़े 100 ट्यूबवैलों को पुन: चालू करने के लिए दस करोड़ रुपये देने की घोषणा की.
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की मांग पर उन्होंने फरीदाबाद जिले के तहत बदरपुर बार्डर से शुरू होने वाले बाईपास के पुनर्निर्माण की भी घोषणा की.
मनोहर लाल खट्टर ने फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र तथा बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगभग 195 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया.
उन्होने इंडियन नेशनल लोकदल विधायक नगेंद्र भड़ाना के एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 158 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिनान्यास किया. उन्होंने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए भी लगभग 37 करोड़ की लागत की नौ परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
बल्लभगढ़ के बारे में:
• बल्लभगढ़ हरियाणा राज्य के दक्षिण-पूर्वी भाग के फ़रीदाबाद ज़िले में एक शहर और तहसील का नाम है.
• दिल्ली से लगभग 30 किमी दूर स्थित यह शहर भारत के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का हिस्सा है.
• बल्लभगढ़ में एक जाट रियासत थी जिसकी स्थापना वर्ष 1739 में बलराम सिंह ने की थी.
• बल्लभगढ़ का राष्ट्रीय संग्रामों में एक विशेष स्थान रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation