भारतीय दिग्गज महिला निशानेबाज हिना सिंधु ने 31 अक्टूबर 2017 को राष्ट्रमंडल शूटिंग चैंपियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.
ऑस्ट्रेशलिया के ब्रिसबेन में 31 अक्टूबर 2017 को शुरू हुई राष्ट्ररमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप में हीना सिद्धू ने यह करनामा दिखाया. यह उनका लगातार दूसरा अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक है.
आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में विराट कोहली और मिताली राज शीर्ष पर
हिना सिद्धू ने फाइनल में 240.8 अंक का स्कोर बनाकर ऑस्ट्रेलिया की एलेना गलायबॉविच को मात दी. एलेना गलायबॉविच ने रजत पदक जीता. ऑस्ट्रेलिया की क्रिस्टी गिलमैन ने 213.7 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता. लंदन ओलिंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता गगन नारंग इसमें चौथे और रविकुमार पांचवें स्थान पर रहे. जीतू ने कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में नौवें स्थान पर रहे. चोटी के आठ निशानेबाजों को ही फाइनल में जगह मिलती है.
इसके अलावा दीपक कुमार ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत को दूसरा पदक दिलाया. बता दें कि इससे पहले हिना और जीतू राय ने आईएसएसएफ के विश्व कप फाइनल में भारत को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक दिलाया था.
हिना सिद्धू के बारे में:
• हिना सिद्धू का जन्म 29 अगस्त 1989 लुधियाना, पंजाब में हुआ था.
• हिना सिद्धू भारत के लिए खेलने वाली एक निशानेबाज़ हैं.
• हिना सिद्धू ने वर्ष 2014 में आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता का रजत पदक जीता.
• उन्हें वर्ष 2014 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
• हिना सिद्धू ने आईएसएसएफ विश्व कप-2013 में स्वर्ण पदक जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation