हिमाचल प्रदेश देश में इलेक्ट्रिक बस चलाने वाला पहला राज्य बना
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रोहतांग में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एनजीटी ने काफी सख्ती दिखाई थी. इसके बाद हिमाचल प्रदेश सरकार ने रोहतांग के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना बनाई थी.
.jpg)
हिमाचल प्रदेश देश में इलेक्ट्रिक बस चलाने वाला पहला राज्य बन गया है. यह दावा परिवहन मंत्री जीएस बाली ने 21 सितंबर 2017 को कुल्लू से रोहतांग के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा को हरी झंडी दिखाने के बाद किया. उन्होंने कहा कि कुल्लू और मनाली में आठ सीटर इलेक्ट्रिक कार भी चलाई जाएगी.
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रोहतांग में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एनजीटी ने काफी सख्ती दिखाई थी. यहां टूरिस्ट गांड़ियों की संख्या में कटौती कर दी थी. इसके बाद हिमाचल प्रदेश सरकार ने रोहतांग के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना बनाई थी.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने भारतीय विमानन अकादमी के नए परिसर का उद्घाटन किया
मुख्य तथ्य:
प्रत्येक इलेक्ट्रिक बस में 30 यात्रियों को बैठने की क्षमता होगी. यह बस एक बार चार्जिंग के बाद 150 से 200 किलोमीटर का सफर तय करेगी. यह बसें ऑफ सीजन में भुंतर एयरपोर्ट से कुल्लू-मनाली के लिए चलेगी. इस बेड़े में कुल 10 बसें होंगे. हिमाचल सरकार ने इस तरह की अत्याधुनिक बस चलाकर इतिहास रचा है. इलेक्ट्रिक बस को हिम तरंग नाम दिया गया है.
एसी इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े के बाद परिवहन विभाग की सामान्य किराए पर भी लग्जरी बस सेवा शुरू होगी. विभाग ने 18 लग्जरी बसें ली है. परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि कुल्लू और मनाली में आठ सीटर इलेक्ट्रिक कार चलाई जाएगी. इनमें किराया फिक्स रखा जाएगा. कार कुल्लू-मनाली की गलियों में गुजर सकेगी. इनका किराया 10, 15, 20 रुपये रखा जाएगा. कहा कि नई लग्जरी बसों में मान्यता प्राप्त पत्रकार को निशुल्क सफर की सुविधा होगी.
परिवहन, खाद्य आपूर्ति और तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली ने कहा है कि कुल्लू में 30 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा.
कुलदीप यादव एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय स्पिन गेंदबाज बनें
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS