हिमाचल प्रदेश ने आधार पंजीकरण के क्षेत्र में शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किया है. यह लक्ष्य अर्जित करने वाला हिमाचल प्रदेश देश का छठा राज्य बन गया.
देश के पहाड़ी राज्यों में विकास के मामले में मॉडल राज्य बनकर उभरे इस उत्तर भारतीय राज्य ने वर्ष 2015 में एकत्रित जनसंख्या आंकड़ों के आधार पर लगभग 72,52,880 नागरिकों को आधार कार्ड प्रदान किया है.
जो प्रदेश की जनसँख्या के अनुसार 100 प्रतिशत लक्ष्य को दर्शाता है. इससे पहले मात्र दिल्ली, तेलंगाना, हरियाणा, पंजाब तथा चण्डीगढ ने इस लक्ष्य को अर्जित किया है.
आधार कार्ड के बारे में -
- आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाता है.
- आधार कार्ड में 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जारी करता है.
- यह विशिष्ट संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और उसके पते का प्रमाण है.
- भारतीय डाक द्वारा प्राप्त और यूआईडीएआई की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई-आधार दोनों ही समान रूप से मान्य हैं.
- भारत का कोई भी नाह्रिक या निवासी व्यक्ति आधार हेतु नामांकन करा सकता है. ऐसे व्यक्ति को यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करना आवश्यक है.
- आधार कार्ड हेतु नामांकन निःशुल्क किया जाता है.
- आधार कार्ड केवल पहचान पत्र है तथा यह भारतीय नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं है.
आधार कार्ड के लाभ-
- आधार संख्या भारत में प्रत्येक व्यक्ति की जीवनभर की पहचान है.
- आधार संख्या से आपको बैंकिंग, मोबाइल फोन कनेक्शन और सरकारी व गैर-सरकारी सेवाओं की सुविधाएं केन्द या राज्य सरकार से प्राप्त करने में सुविधा प्रदान की जाएगी.
- यह एक क्रम-रहित (रैण्डम) उत्पन्न संख्या है, जो किसी भी जाति, पंथ, मजहब एवं भौगोलिक क्षेत्र आदि के वर्गीकरण पर आधारित नहीं है.
- आधार ही प्रत्येक भारतीय की 12 अंकों की एक विशिष्ट पहचान है.
- यह बायोमीट्रिक तकनीक के आधार पर प्रत्येक व्यक्ति की विशिष्ट पहचान सिद्ध करता है.
- प्रत्येक व्यक्ति को केवल एक ही विशिष्ट पहचान आधार नम्बर प्रदान किया जाता है.
आधार नंबर अनिवार्य -
- पासपोर्ट जारी करने हेतु केंद्र सरकार ने आधार अनिवार्य कर दिया है.
- एलपीजी की सब्सिडी प्राप्त करने और जनधन खाता खोलने हेतु भी आधार अनिवार्य है.
- ट्रेन टिकट में छूट पाने के लिए
- प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु अनिवार्य (जैसे आईआईटी, जेईई के लिये)
- बच्चों को नर्सरी कक्षा में प्रवेश दिलाने हेतु
- डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) हेतु आधार आवश्यक है.
- बिना आधार कार्ड उपभोक्ता अपना प्रॉविडेंट फंड नहीं ले सकेगा.
- डिजिटल लॉकर हेतु आधार आवश्यक है.
- सम्पत्ति के रजिस्ट्रेशन हेतु आधार कार्ड आवश्यक कर दिया गया है.
- छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति भी आधार कार्ड के माध्यम से पग छात्रों के बैंक में जमा करवाई जाएगी.
- मोबाइल हेतु सिम कार्ड खरीदने में भी आधार आवश्यक है.
- आयकर विभाग ने करदाताओं को आधार कार्ड के जरिए आयकर रिटर्न की ई-जांच करने की सुविधा दी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation