जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• वह शहर जिसका नाम हिन्दू देवी लक्ष्मी के नाम पर रखा गया है – किचीजोजी (टोक्यो)
• एक सर्वेक्षण के तहत इन्हें भारत की सबसे अमीर महिला घोषित किया गया है – स्मिता कृष्णा गोदरेज
• इन्हें हाल ही में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का सीईओ नियुक्त किया गया है – आशीष कुमार भूटानी
• वह रेलवे स्टेशन को स्वच्छता के मामले में प्रथम स्थान पर रहा – जोधपुर
• गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइज़री जारी कर राष्ट्रध्वज संहिता, 2002 का पालन सुनिश्चित करने और लोगों से जिसके राष्ट्रध्वजों का इस्तेमाल न करने को कहा है- प्लास्टिक
• सरकार ने पीएनबी धोखाधड़ी मामले में जिस बैंक की पूर्व एमडी उषा अनंतसुब्रमण्यम को बर्खास्त कर दिया है- इलाहाबाद बैंक
• रक्षा अधिग्रहण परिषद ने नौसेना के लिए देश में निर्मित जितने आधुनिक तटरक्षक गश्ती पोतों की खरीदारी को मंजूरी दी- छह
• भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम ने 12 अगस्त 2018 को वियतनाम ओपन में जो पदक अपने नाम किया- रजत पदक
• केन्द्रब सरकार ने देश में जिस क्षेत्र के विस्तािर के लिए 66 हजार करोड़ रूपये से अधिक की राशि जारी करने का फैसला किया है- वन क्षेत्र
• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में ऋण माफी योजना का दायरा बढ़ा दिया है- महाराष्ट्र सरकार
• भारतीय नौसेना का जहाज जो 13 से 16 अगस्त तक फिजी की यात्रा पर रवाना हुआ - आईएनएस सहयाद्रि
• वह राज्य जिसके गवर्नर का पद पर रहते हुए हाल ही में निधन हो गया – छत्तीसगढ़
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation