Hindi Current Affairs One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें आईसीसी क्रिकेट समिति, अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• जिसे आईसीसी क्रिकेट समिति का अध्यक्ष बनाया गया है- सौरव गांगुली
• पश्चिम बंगाल सरकार ने घर-घर राशन पहुँचाने हेतु जिस नई योजना की शुरुआत की है- दुआरे राशन योजना
• व्यापार रिश्वत जोखिम को आंकने वाली वैश्विक सूची में भारत पिछले वर्ष के अनुसार पांच पायदान खिसककर जिस स्थान पर पहुँच गया है-82वें स्थान पर
• अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस (International Day for Tolerance) जिस दिन मनाया जाता है-16 नवंबर
• वह देश जिसने 17 नवंबर 2021 को यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड के 2021-25 के कार्यकाल के लिए एक बार फिर से चुनाव जीत लिया है- भारत
• कर्नाटक सरकार ने 16 नवंबर 2021 को जिस दिवंगत एक्टर को मरणोपरांत ‘कर्नाटक रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित करने का घोषणा किया है- पुनीत राजकुमार
• केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल जितने साल के लिए बढ़ा दिया है- एक साल
• हाल ही में केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के सर्वाधिक पिछड़े 44 जिलों में ई-गवर्नेंस का लाभ देने के लिए जितने करोड़ रूपये की योजना को मंजूरी दी है-6,466 करोड़ रुपये
Comments
All Comments (0)
Join the conversation