Hindi Current Affairs One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन, विश्व समुद्री दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• जिस देश के राष्ट्रपति कैस सईद ने नजला बौदेंत रमजाने को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री नामित किया है- ट्यूनीशिया
• हाल ही में सरकार ने दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह का कार्यकाल जब तक के लिए बढ़ा दिया है-31 मार्च 2022
• ग्रीस और जिस देश ने रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए 27 सितंबर, 2021 को एक रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए- फ्रांस
• हाल ही में भारत और जिस देश ने स्वास्थ्य और जैव चिकित्सा विज्ञान में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये- अमेरिका
• हाल ही में जिस देश ने अपने पूर्वी तट से ह्वासोंग-8 नामक एक नई विकसित हाइपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है- उत्तर कोरिया
• विश्व समुद्री दिवस 2021 (World Maritime Day 2021) जिस दिन मनाया गया-30 सितंबर
• लुईस हैमिल्टन जितने रेस जीतने वाले पहले फॉर्मूला वन (F1) ड्राइवर बन गये हैं-100
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने मिशन शक्ति-चरण 3 के तहत "निर्भया-एक पहल" कार्यक्रम की शुरुआत की- उत्तर प्रदेश
Comments
All Comments (0)
Join the conversation