करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें कोरोना वायरस और कोविड-19 आदि को सम्मलित किया गया है.
• केंद्र सरकार के अनुसार जम्मू कश्मीर में जितने साल से रहने वाले नागरिक डोमिसाइल के हकदार होंगे-15 साल
• भारत सरकार के अनुसार Export Promotion Capital Goods और ड्यूटी-फ्री आयात प्राधिकरण जैसी निर्यात योजनाओं को जितने साल के लिए बढ़ाया जायेगा- एक साल
• ऑटिज्म जागरूकता दिवस प्रतिवर्ष जिस दिन मनाया जाता है-02 अप्रैल
• वह संस्था जिसने भारत में सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली उत्पादन के कारोबार में अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और टोटल एस.ए.के बीच संयुक्त उद्यम के गठन को मंजूरी दे दी है- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
• केंद्र सरकार ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर मनरेगा मजदूरी में औसतन जितने रुपये की वृद्धि की है-20 रुपये
• संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने हाल ही में जिस देश की पार्टियों से कोरोना वायरस महामारी से निपटने और पूरे देश में मानवीय सहायता सुनिश्चित करने के वास्ते तत्काल संघर्ष विराम का आग्रह किया- अफगानिस्तान
• वह क्रिकेट बोर्ड जिसने हाल ही में कोविड-19 महामारी से पड़ने वाले वित्तीय प्रभाव का सामना करने के लिये छह करोड़ दस लाख पौंड के वित्तीय पैकेज की घोषणा की है- इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड
• हाल केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (NSC) की दर को 7.9 प्रतिशत से घटाकर जितना प्रतिशत कर दिया है-6.8 प्रतिशत
• जिस राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार COVID-19 महामारी के कारण हाल ही में लागू किये गए 21-दिन के लॉकडाउन का कठोरता से अनुपालन के चलते पुराने मैसूर क्षेत्र में कावेरी तथा अन्य नदियों के प्रदूषण में गिरावट आई है- कर्नाटक
• जिस राज्य सरकार ने COVID-19 रोगियों के लिए नेवी द्वारा विकसित मल्टी-फीड ऑक्सीजन मैनीफोल्ड (MOM) खरीदने का निर्णय लिया है- आंध्र प्रदेश
Comments
All Comments (0)
Join the conversation