हिंदी के प्रसिद्ध लेखक एवं विद्वान् सुरेन्द्र वर्मा को वर्ष 2016 के व्यास सम्मान हेतु चयनित किया गया. उन्हें उनके उपन्यास 'काटना शमी का वृक्ष: पद्मपंखुरी की धार से’के कारण इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया.
यह उपन्यास वर्ष 2010 में प्रकाशित हुआ था.
सुरेन्द्र वर्मा
• 7 सितंबर 1941 में झाँसी (उत्तर प्रदेश) में जन्मे वर्मा इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाले 26वें लेखक होंगे.
• वर्ष 1993 में उन्हें संगीत नाटक अकादमी द्वारा सम्मानित किया गया.
• वर्ष 1996 में उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
• उनके द्वारा रचित 15 लघु कथाएं, उपन्यास एवं व्यंग्य विभिन प्रकाशन संस्थानों पर प्रकाशित हो चुके हैं.
• उनके द्वारा लिखित कुछ अन्य प्रसिद्ध रचनाएँ हैं – मुझे चांद चाहिए, सूर्य की अंतिम किरण तक आदि.
• उनके द्वारा लिखित नाटक सूर्य की अंतिम किरण से सूर्य की पहली किरण तक, छह भारतीय भाषाओँ में प्रकाशित हो चुका है.
व्यास सम्मान
इस आरंभ वर्ष 1991 में के के बिड़ला फाउंडेशन द्वारा किया गया. इसमें 3.50 लाख, एक प्रशस्ति पत्र तथा इस प्रतीक चिन्ह दिया जाता है. यह सम्मान पिछले 10 वर्ष में प्रकाशित किसी श्रेष्ठ कृति को दिया जाता है.
पिछले विजेता
• व्यास सम्मान 2015 – सुनीता जैन (कविता संग्रह ‘शमा’)
• व्यास सम्मान 2014 – कमल किशोर गोयनका (प्रेमचंद की कहानियों का काम क्रमानुसार अध्ययन.
• व्यास सम्मान 2013 – विश्वनाथ त्रिपाठी (व्योमकेश दरवेश)
• व्यास सम्मान 2012 – नरेंद्र कोहली, उपन्यास (ना भूतो न भविष्यति)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation