ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर स्टीवन स्मिथ को सिडनी में आयोजित अवॉर्ड समारोह में एलन बॉर्डर मैडल, ऑस्ट्रेलियन प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड् से सम्मानित किया गया.
माइकल क्लार्क की अनुपस्थिति में टेस्ट टीम की कमान संभालने वाले स्मिथ को वन-डे और टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर भी चुना गया. स्टीवन स्मिथ पिछले दस वर्ष में एलन बॉर्डर अवार्ड जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. इससे पहले क्लार्क ने 23 वर्ष की उम्र में ये मेडल जीता था.
एलन बॉर्डर मैडल के लिए स्मिथ ने 243 वोट हासिल कर डेविड वॉर्नर (175) और मिचेल जॉनसन (126) को पीछे छोड़ा. इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने वर्ष 2014 में 22 मैचों में 67.54 के औसत से 1756 रन बनाए, जिनमें 8 शतक और 7 अर्द्धशतक शामिल है.
वर्ष 2014 के विजेता मिशेल जानसन तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें वार्नर से 49 मत कम मिले. एलन बोर्डर मेडल तीनों प्रारूपों में सर्वाधिक मत हासिल करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है. इसमें टेस्ट मैचों को अधिक महत्व दिया जाता है.
बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को वर्ष का टी20 क्रिकेटर चुना गया. सीन एबट को वर्ष का युवा क्रिकेटर, जेसन बेहरनडोर्फ को वर्ष का घरेलू खिलाड़ी और मेग लैनिंग को सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर को दिया जाने वाला बेलिंडा क्लार्क मेडल से सम्मानित किया गया.
स्मिथ ने वर्ष 2014 में टेस्ट और वनडे दोनों प्रारुपों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. उन्होंने माइकल क्लार्क की अनुपस्थिति में भारत के खिलाफ बोर्डर गावस्कर ट्राफी में टीम का सफल नेतृत्व किया और चार मैचों की सीरीज में चार शतकों की मदद से 769 रन बनाये और अपनी टीम को 2-0 से जीत दिलाई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation