केन्द्रीय जनजातीय कार्यमंत्री जुएल उरांव ने 16 जनवरी 2015 को नई दिल्ली में प्रथम जनजातीय खाद्य उत्सव का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनजातीय लोगों को आय का अतिरिक्त स्रोत उपलब्ध कराने के मद्देनजर खाद्य प्रेमियों के बीच विभिन्न प्रकार के जनजातीय खाद्य पदार्थों को पेश करना और इनके बारे में जागरूकता पैदा करना है.
दिल्ली में आयोजित प्रथम जनजातीय खाद्य उत्सव में आंध्र प्रदेश, अरूणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, नागालैण्ड, ओडिशा, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तराखण्ड राज्यों के जनजातीय समूह के लोगों ने अपने स्थानीय खान-पान के साथ भाग लिया.
विदित हो कि भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से ट्राईफेड (The Tribal Cooperative Marketing Development Federation of India/TRIFED) ने नई दिल्ली स्थित राजीव गांधी हेन्डी क्राफ्टस भवन में ‘जनजातीय खाद्य उत्सव’ का आयोजन किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation