नाइदर ए हाक नार ए डव: खुर्शीद महमूद कसूरी
‘नाइदर ए हाक नार ए डव’ (Neither a Hawk nor a Dove) नामक पुस्तक ‘पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ’ के नेता और पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी (Khurshid Mahmood Kasuri) द्वारा लिखी गई है. यह पुस्तक मूल रूप से भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों पर आधारित है.
लेखक ने इस पुस्तक में लिखा है कि इन दोनों देशों के पास जम्मू-कश्मीर और अन्य विवादास्पद मुद्दों को सुलझाने के लिए शांतिपूर्ण समाधान के अलावा और कोई विकल्प नहीं है.
इस पुस्तक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और भारत सरकार की वर्तमान नीतियों सहित नवंबर 2014 तक की घटनाओं को शामिल किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation