प्रख्यात हास्य अभिनेता, लेखक और निर्माता गैरी शंद्लिंग का सांता मोनिका में 24 मार्च 2016 को निधन हो गया. वे 62 वर्ष के थे.
वे तमाशा के लिए जाने जाते थे, जिनमे से ‘इट्स गैरी शंद्लिंग शो’ और ‘द लैरी सैंडर्स शो’ विश्व प्रसिद्ध है.
गैरी शंद्लिंग के बारे मे:
• वे शिकागो में पैदा हुए लेकिन उनका पालन पोसन तुक्सिं, एरिजोना में हुआ था.
• उन्होंने जॉनी कार्सन अभिनीत ‘द टुनाइट शो’ की मेजबानी और 1986 में अपना खुद का सिटकॉम ‘इट्स गैरी शंद्लिंग शो’ बनाया.
• यह शो जो को गैरी ने एलन ज्वेइबेल के साथ मिल कर बनाया था, चार एमी पुरस्कार के लिए नामांकित किये गये थे और वर्ष 1990 तक यह शो चला.
• उन्होंने आयरन मैन 2, कैप्टेन अमेरिका: द विंटर सोल्जर, डॉ डू लिटिल, जूलैंडर और ओवर द हेज जैसी फिल्मों में अभिनय किये.
• उन्होंने लोकप्रिय ग्रैमी पुरस्कार की मेजबानी 1990, 1991, 1993 और 1994 में की और एमी पुरस्कार की मेजबानी 2000 और 2004 में किया.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation