ICC वर्ल्ड कप 2019: बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा की, जाने विस्तार से

इस टीम को काफी चर्चा व बहस के बाद चुना गया है. खिलाड़ियों के प्रदर्शन, अनुभव, क्षमताओं का आकलन करने के बाद वो टीम तैयार की गई है. भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई विराट कोहली करेंगे और मुख्य कोच रवि शास्त्री होंगे.

Apr 15, 2019, 16:53 IST
ICC World Cup 2019 Team India Squad Announcement
ICC World Cup 2019 Team India Squad Announcement

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने 15 अप्रैल 2019 को आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर दी.

विराट की कप्तानी में इस बार टीम इंडिया विश्व कप जीतकर इतिहास रचना चाहेगी. टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति ने सदस्यीय का ऐलान किया.

इस टीम को काफी चर्चा व बहस के बाद चुना गया है. खिलाड़ियों के प्रदर्शन, अनुभव, क्षमताओं का आकलन करने के बाद वो टीम तैयार की गई है. भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई विराट कोहली करेंगे और मुख्य कोच रवि शास्त्री होंगे. टीम में अनुभव के रूप में खुद कप्तान के अलावा महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और शिखर धवन जैसे धुरंधर मौजूद हैं जबकि युवा खिलाड़ियों का भी अच्छा-खासा मिश्रण मौजूद है.

विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.

क्रिकेट विश्व कप 2019 की जरूरी बातें:

क्रिकेट विश्व कप 2019 का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में होने जा रहा है. टूर्नामेंट का आगाज 30 मई से 14 जुलाई के बीच होगा. इस बार टूर्नामेंट राउंड रॉबिन और नॉकआउट फॉर्मेट के तहत खेला जाएगा जहां सभी टीमें एक दूसरे से एक-एक बार जरूर भिड़ेंगी.

टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनके बीच कुल 48 वनडे मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का पहला मैच ओवल में खेला जाएगा जबकि फाइनल का आयोजन प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होगा. यह बारहवें क्रिकेट विश्व कप प्रतियोगिता होगी. इंग्लैंड में पांचवीं बार विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है.

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप में शेड्यूल:

तारीख

किसके विरुद्ध

जगह

5 जून

दक्षिण अफ्रीका

साउथैम्पटन

9 जून

ऑस्ट्रेलिया

ओवल, लंदन

13 जून

न्यूजीलैंड

नॉटिंघम

16 जून

पाकिस्तान

मैनचेस्टर

22 जून

अफगानिस्तान

साउथैम्पटन

27 जून

वेस्टइंडीज

मैनचेस्टर

30 जून

इंग्लैंड

बर्मिंघम

2 जुलाई

बांग्लादेश

बर्मिंघम

6 जुलाई

श्रीलंका

लीड्स

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप:

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप है. टूर्नामेंट खेल के शासी निकाय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा हर चार साल आयोजित किया जाता है. टूर्नामेंट दुनिया में सबसे ज्यादा देखी गयी खेल स्पर्धाओं में से एक है, यह केवल फीफा विश्व कप और ओलंपिक पीछे है.

पहली बार विश्व कप 1975 में इंग्लैंड में आयोजित किया गया था, पहले तीन विश्व कप इंग्लैंड में मेजबानी किए गए थे. लेकिन साल 1987 टूर्नामेंट के बाद से विश्व कप हर चार साल दूसरे देश में आयोजित किया जाता है.

विश्व कप में भारत का इतिहास:

भारतीय टीम ICC किक्रेट वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक सिर्फ दो बार ही वर्ल्ड कप जीता है. भारत ने पहली बार साल 1989 में आलराउंडर कपिल देव की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीता था. इसके 28 साल बाद महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ भारत ने दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई):

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत में क्रिकेट के लिए राष्ट्रीय शासकिय निकाय है. बोर्ड के एक समाज, तमिलनाडु सोसायटी पंजीकरण अधिनियम के तहत पंजीकृत के रूप में दिसंबर 1928 में गठन किया गया था. बीसीसीआई लोगो के औपनिवेशिक काल के दौरान भारत, भारतीय राष्ट्रीय प्रतीक के स्टार के आदेश के प्रतीक से ली गई है.

यह भी पढ़ें: फीफा रैंकिंग में भारत 101वें स्थान पर

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News