देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई ने 14 मार्च 2016 को को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड हेतु इटैलियन लक्जरी स्पोर्टस कार निर्माता कंपनी फेरारी के साथ समझौता किया है. आईसीआईसीआई बैंक के महाप्रबंधक कुशल राय के अनुसार फेरारी श्रृंखला का देश में पहला यह क्रेडिट कार्ड है.
के्रडिट कार्ड के बारे में-
- ‘फेरारी के्रडिट कार्ड’ वीजा प्लेटफार्म पर दो संस्करणों में आएगा और इसके तहत ग्राहकों को कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी.
- दो वेरिएंट में फेरारी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड और सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड में उपलब्ध है.
- जिसमे इटली के लिए सभी खर्च भुगतान यात्रा आदि प्रदान की जाएंगी.
- बैंक ने इसके शुल्क का ब्योरा साझा नहीं किया है.
- आईसीआईसीआई बैंक ने फेरारी क्रेडिट कार्ड विशेष रूप से कुलीन वर्ग के ग्राहकों के लिए डिजाइन किया है.
- फेरारी क्रेडिट कार्ड फेरारी और मोटर रेसिंग प्रशंसकों के जीवन शैली के पूरक हेतु विशेष विशेषाधिकार की एक विस्तृत श्रृंखला की पेशकश करते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation