ब्राजील की सीनेट की महाभियोग समिति ने 05 अगस्त 2016 को निलंबित राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ के विरूद्ध महाभियोग की कार्यवाही शुरू करने की अनुमति दे दी.
डिल्मा के खिलाफ महाभियोग वित्तीय संबंधी नियमों के उल्लंघन को लेकर चलाया जा रहा है.
महाभियोग कार्यवाही शुरू होने के साथ रोसेफ को राष्ट्रपति पद से भी हटा दिया जाएगा.
- सीनेट की 21 सदस्यीय महाभियोग समिति ने सीनेट में सुनवाई शुरू करने का फैसला 5 मतों के विरूद्ध 14 मतों के बहुमत से किया.
- रोसेफ के हटने से मध्यममार्गी वकर्स पार्टी का ब्राजील पर 13 वर्ष से चला आ रहा शासन समाप्त हो जाएगा.
- निलंबित राष्ट्रपति के विरूद्ध महाभियोग चलाने से ब्राजील में राजनीतिक अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो गई है.
- इसी कारण रियो में 07 अगस्त 2016 से शुरू हो रहे खेलों के उद्घाटन समारोह मे भाग लेने के लिए विश्व के विभिन्न देशों के नेता भी नहीं पहुंचे.
- महाभियोग चलाने की अनुमति देने वाली सीनेट की समिति के अनुसार की है कि रोसेफ ने जानबूझकर वित्तीय नियमों का उल्लंघन किया.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation