सबसे प्रदूषित देशों में भारत का 5वां स्थान, जानें पाकिस्तान किस स्थान पर

Feb 26, 2020, 14:40 IST

यह रिपोर्ट प्रत्येक साल तैयार होती है. नई रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि विश्व के तीस सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में 21 भारत के हैं. 2018 की रिपोर्ट में टॉप-30 प्रदूषित शहरों में भारत के 22 शहर शामिल थे.

India 5th Most Polluted Country In The World Report in hindi
India 5th Most Polluted Country In The World Report in hindi

विश्व में सूक्ष्म प्रदूषण के उच्चतम स्तर का सामना कर रहे 200 शहरों में से लगभग 90 प्रतिशत शहर चीन और भारत के हैं. बाकी शहर पाकिस्तान तथा इंडोनेशिया में हैं. शीर्ष-10 सबसे प्रदूषित देशों में सभी देश एशियाई हैं. इसमें भारत का स्थान 5वां है.

विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट-2019 का यह डेटा आइक्यू एयर विजुअल के शोधकर्ताओं ने तैयार किया है. यह रिपोर्ट प्रत्येक साल तैयार होती है. नई रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि विश्व के तीस सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में 21 भारत के हैं. साल 2018 की रिपोर्ट में टॉप-30 प्रदूषित शहरों में भारत के 22 शहर शामिल थे.

विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट के मुताबिक अन्य देश

विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट के अनुसार आबादी के हिसाब से बांग्लादेश पीएम 2.5 प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित है. उसके बाद पाकिस्तान, मंगोलिया, अफगानिस्तान और भारत का स्थान आता है. इस रिपोर्ट में चीन 11वें स्थान पर है.

सबसे प्रदूषित देश: रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश विश्व का सबसे प्रदूषित देश है. उसके बाद पाकिस्तान दूसरे स्थान पर आता है. तीसरे स्थान पर मंगोलिया, चौथे स्थान पर अफगानिस्तान और पांचवे स्थान पर भारत है. शुरूआत के सभी पांच देशों की हवा की गुणवत्ता खराब है.

विश्व के कई देश वायु प्रदूषण की समस्या का सामना कर रहे हैं. ऐसे में जारी की गई यह रिपोर्ट बहुत ही अहम है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने समयपूर्व हुई 70 लाख लोगों की मौत में से अधिकतर की वजह वायु प्रदूषण बताया है.

सबसे प्रदूषित टॉप-10 देश

देश

PM 2.5 (μg/m³) 2019

बांग्लादेश            

83.3

पाकिस्तान

65.8

मंगोलिया

62

अफगानिस्तान

58.8

भारत

58.08

इंडोनेशिया

51.71

बहरीन

46.80

नेपाल

44.46

उज्बेकिस्तान

41.20

इराक

39.60

सबसे प्रदूषित विश्व के 30 शहरों में 21 भारत के

सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाले विश्व के 30 शहरों में 21 भारत के हैं. इस सूची में दिल्ली एनसीआर का गाजियाबाद विश्व के सबसे प्रदूषित शहर के रूप में सामने आया है. 2019 में यहां की औसत वायु गुणवत्ता 110.2 रही. इसके बाद चीन में होतन, पाकिस्तान में गुजरांवाला और फैसलाबाद और फिर दिल्ली का नाम है. दिल्ली के कुछ इलाकों में नवंबर 2019 में वायु गुणवत्ता सूचकांक 800 को पार कर गया था.

विश्व के तीस सबसे प्रदूषित शहरों में 21 भारतीय शहरों में क्रम से गाजियाबाद, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा, बंधवारी, लखनऊ, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, बागपत, जींद, फरीदाबाद, कोरोत, भिवाड़ी, पटना, पलवल, मुजफ्फरपुर, हिसार, कुटेल, जोधपुर और मुरादाबाद हैं. चीन की राजधानी बीजिंग ने साल 2019 में वायु गुणवत्‍ता में सुधार किया है. बीजिंग विश्व के 200 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची से बाहर हो गया है.

सबसे प्रदूषित टॉप-10 शहर

शहर

PM 2.5 (μg/m³) 2019

गाजियाबाद, भारत

110.2

होतन, चीन

110.1

गुजरनवाला, पाकिस्तान

105.3

फैसलाबाद, पाकिस्तान

104.6

दिल्ली, भारत

98.6

नोएडा, भारत

97.7

गुड़गांव, भारत

93.1

राविंडी, पाकिस्तान

92.2

ग्रेटर नोएडा, भारत

91.3

बंधवारी, भारत

90.5

यह रिपोर्ट किस आधार पर तैयार होती है?

यह रिपोर्ट ग्लोबल एयर क्वॉलिटी इन्फोर्मेशन कंपनी आईक्यूएआईआर के वैज्ञानिकों ने ग्राउंड मॉनिटरिंग स्टेशन के जरिए मिले पीएम 2.5 (μg/m³) के डेटा के आधार पर तैयार की है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की साल 2018 की एक रिपोर्ट के अनुसार, विश्वभर में प्रत्येक साल 15 साल से कम उम्र के लगभग 6 लाख बच्चों की मौत केवल प्रदूषण से होने वाली बीमारियों के कारण होती है.

क्यों पीएम 2.5 हानिकारक हैं?

पीएम 2.5 को विशेष रूप से हानिकारक माना जाता है क्योंकि वे फेफड़ों और हृदय प्रणाली की गहराई में प्रवेश करने हेतु काफी छोटे होते हैं. पीएम 2.5 में सल्फेट, नाइट्रेट तथा ब्लैक कार्बन जैसे प्रदूषक शामिल हैं. इस तरह के कण आसानी से पहुंचकर के फेफड़ों तथा हृदय की परेशानियों को बढ़ा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:विलुप्त होने की कगार पर पक्षियों की कई प्रजातियां: रिपोर्ट

यह भी पढ़ें:भारत को वायु प्रदूषण से हर साल 10.7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान: रिपोर्ट

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News