भारत और इज़राइल के मध्य नौ समझौतों पर हस्ताक्षर

भारत और इज़रायल के बीच साइबर सुरक्षा, रक्षा, फिल्म निर्माण, विज्ञान, तकनीक, तेल, सौर ऊर्जा और निवेश के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण समझौते हुए.

Jan 16, 2018, 09:52 IST
India and Israel sign 9 MoUs
India and Israel sign 9 MoUs

भारत की दौरे पर आये इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य हैदराबाद हाउस में हुई प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता सफल रही. भारत और इज़रायल के बीच साइबर सुरक्षा, रक्षा, फिल्म निर्माण, विज्ञान, तकनीक, तेल, सौर ऊर्जा और निवेश के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण समझौते हुए.

द्विपक्षीय वार्ता के बाद पीएम मोदी और नेतन्याहू ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि दोनों देशों के बीच फिल्म, स्टार्ट अप इंडिया, रक्षा और निवेश को लेकर सहमति बनी है. दोनों देशों के लोगों को करीब लाने के लिए इज़रायल में जल्द ही एक इंडियन कल्चरल सेंटर आरंभ किया जायेगा.

तीन मूर्ति हाइफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तथा बेंजामिन नेतन्याहू तीन मूर्ति मार्ग भी गये जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कुछ मिनट का मौन रखा. दोनों देशों के संबंधों को एक नई मजूबती देने के लिए दिल्ली के तीन मूर्ति स्मारक में इज़रायल के ऐतिहासिक शहर हाइफा का नाम जोड़ दिया गया. अब इस चौक का नाम 'तीन मूर्ति हाइफा' हो गया है.

भारत और इज़राइल के मध्य हस्ताक्षरित नौ समझौतों की सूची

क्रं.सं.

एमओयू /समझौता / आशय पत्र (एलओआई)

आदान-प्रदान इनके द्वारा

 

 

भारतीय पक्ष

इजराइली पक्ष

1

भारत एवं इजराइल के बीच साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर एमओयू

विजय गोखले,सचिव (ईआर)

युवाल रोटेम, महानिदेशक,एमओएफए, इजराइल सरकार 

2

तेल एवं गैस क्षेत्र में सहयोग के लिए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और ऊर्जा मंत्रालय के बीच एमओयू

विजय गोखले,सचिव (ईआर)

डेनियल कारमॉन, भारत में इजराइल के राजदूत

3

हवाई परिवहन समझौते में संशोधनों पर भारत और इजराइल के बीच प्रोटोकॉल

राजीव नयन चौबे,सचिव,नागरिक उड्डयन

डेनियल कारमॉन, भारत में इजराइल के राजदूत

4

भारत एवं इजराइल के बीच फिल्‍म-सह-उत्‍पादन पर समझौता 

एन.के. सिन्‍हा,सचिव,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

डेनियल कारमॉन, भारत में इजराइल के राजदूत

5

होम्योपैथिक औषधियों से जुड़े  अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग के लिए आयुष मंत्रालय की केन्‍द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद और एकीकृत पूरक चिकित्सा केंद्र, शारे जेडेक मेडिकल सेंटर के बीच एमओयू

वैद्य राजेश कोटेचा,सचिव,आयुष मंत्रालय

डेनियल कारमॉन, भारत में इजराइल के राजदूत

6

अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान एवं  प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएसटी) और टेक्नियन- इजराइल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बीच एमओयू

डॉ. वी.के. दधवाल,निदेशक,आईआईएसटी

डेनियल कारमॉन, भारत में इजराइल के राजदूत

7

इन्‍वेस्‍ट इंडिया और इन्‍वेस्‍ट इन इजराइल के बीच आशय ज्ञापन

दीपक बागला, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ,इन्‍वेस्‍ट इंडिया

डेनियल कारमॉन, भारत में इजराइल के राजदूत

8

मेटल-एयर बैटरियों के क्षेत्र में सहयोग के लिए आईओसीएल और फिनर्जी लिमिटेड के बीच आशय पत्र

संजीव सिंह,चेयरमैन,आईओसीएल

डेनियल कारमॉन, भारत में इजराइल के राजदूत

9

संकेंद्रित सौर तापीय प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में सहयोग के लिए आईओसीएल और येदा रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के बीच आशय पत्र 

संजीव सिंह,चेयरमैन,आईओसीएल

डेनियल कारमॉन, भारत में इजराइल के राजदूत

 

टिप्पणी

लगभग दो वर्षों की अवधि में ही दोनों ही देशों के प्रधानमंत्री और राष्‍ट्रपति एक दूसरे देश की यात्राएं कर चुके हैं. इससे द्विपक्षीय सहयोग में कई गुना बढोतरी हुई है. राजनीतिक समझ, सुरक्षा सहयोग और प्रौद्योगिकी साझीदारी भारत और इजराइल के बीच रणनीतिक संबंधों के मुख्‍य स्‍तंभ हैं. अंतरिक्ष, साइबर सुरक्षा एवं नवोन्‍मेषण जैसे नए क्षेत्र दोनों देशों की साझीदारी को और गहराई प्रदान करेंगे.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News