प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके इटली के समकक्ष पाओलो जेंटिलोनी की नेतृत्व में हुई प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक के बाद दोनों देशों ने 30 अक्टूबर 2017 को छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिसमें रेल सुरक्षा और ऊर्जा क्षेत्र भी शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली के प्रधानमंत्री पाओलो जेंटिलोनी ने व्यापक बातचीत की और आतंकवाद से मुकाबले की मौजूदा अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के प्रभावी क्रियान्वयन की जरूरत बताई. इसमें संयुक्त राष्ट्र की वैश्विक आतंकवाद निरोधक रणनीति, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के आतंकवाद से संबंधित प्रस्ताव और पाबंदियां शामिल हैं.
केंद्र सरकार ने असम में कृषि व्यापार हेतु विश्व बैंक के साथ ऋण समझौता किया
हालांकि दोनों पक्षों ने रेलवे की सुरक्षा के लिए सहयोग के एक संयुक्त घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर किए. भारत और इटली के बीच ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए. वहीं, इटली की ट्रेड एजेंसी और इन्वेस्ट इंडिया के बीच आपसी सहयोग को लेकर एक अन्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए.
भारत-इटली कूटनीतिक रिश्तों के 70 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद और इटली के विदेशी मामलों और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय के बीच एक तीसरे एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए.
इटली के विदेशी मामलों और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय की प्रशिक्षण इकाई तथा भारत के विदेश मंत्रालय के विदेश सेवा संस्थान के बीच एक चौथे एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. भारत और इटली के बीच सांस्कृतिक सहयोग पर एक कार्यकारी प्रोटोकॉल पर भी हस्ताक्षर किए गए.
पाओलो जेंटिलोनी 29 अक्टूबर 2017 को भारत यात्रा पर पहुंचे हैं. वर्ष 2007 में तत्कालीन प्रधानमंत्री रोमानो प्रोडी की यात्रा के बाद इटली के किसी प्रधानमंत्री की यह पहली भारत यात्रा है.
सऊदी अरब में महिलाओं को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति प्रदान की गई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation