भारत और रूस राजनीतिक के साथ-साथ दोनों देशों के बीच सैन्य रिश्ते भी (Indo-Russia Relations) लगातार मजबूत कर रहे हैं. इसी के चलते इस महीने (अगस्त) में दोनों देशों की सेना के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'इंद्र-2021' का 12वां संस्करण शुरू हो गया.
13 दिनों तक चलने वाली ये एक्सरसाइज भारत और रूस के बीच की दोस्ती को और प्रगाढ़ करने का काम करेगी. ये अभ्यास दक्षिणी रूस के वोल्गोग्राड क्षेत्र में प्रुडबोई अभ्यास रेंज में आयोजित की जा रही है. अभ्यास के संचालन में दोनों दलों के विशेषज्ञ समूहों के बीच अकादमिक चर्चा भी होगी.
आतंकवाद रोधी अभियानों पर नजर
बता दें कि रूस के शहर वोल्गोग्राड में आतंकवाद रोधी अभियानों पर नजर जमाने एवं अंतरराष्ट्रीय आतंकी समूहों के खिलाफ जबरदस्त तैयारी के लिए भारत और रूस एक साथ 1 अगस्त से 13 दिवसीय मेगा सैन्य अभ्यास शुरू किए है.
'इंद्र' अभ्यास का 12 वां संस्करण
भारतीय सेना ने दोनों देशों के विशाल सैन्य अभ्यास के बारे में बताते हुए कहा कि 'इंद्र' अभ्यास का 12 वां संस्करण द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने में एक और 'मील का पत्थर' होगा और भारत और रूस के बीच लंबे समय से दोस्ती के बंधन को मजबूत करने का काम करेगा. सेना ने कहा की भारत-रूस संयुक्त सैन्य अभ्यास इंद्र-21 का 12वां संस्करण 1 से 13 अगस्त तक रूस के वोल्गोग्राड में आयोजित किया गया है.
अंतरराष्ट्रीय आतंकी समूह
भारत और रूस का यह 13 दिवसीय विशाल सैन्य अभ्यास अंतरराष्ट्रीय आतंकी समूहों के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के संयुक्त बलों के ढांचे के तहत किया गया है. यह अभ्यास आतंकवाद विरोधी अभियानों का संचालन करेगा.
भारत और रूस के बीच सैन्य अभ्यास
सेना ने भारत और रूस के अभ्यास से पहले एक बयान में कहा कि 'व्यायाम इंद्र -21 भारतीय और रूसी सेनाओं के बीच आपसी विश्वास और अंतर को और मजबूत करेगा और दोनों देशों की टुकड़ियों के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने में सक्षम होगा. साथ ही भारतीय सेना ने बताया कि अभ्यास में भाग लेने वाली भारतीय सेना की टुकड़ी में एक मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री बटालियन शामिल होगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation