Presidency of UNSC: भारत ने दिसम्बर माह के लिए UNSC की प्रेसीडेंसी ग्रहण की, जानें कौन से मुद्दों पर होगी चर्चा?
Presidency of UNSC: भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मासिक अध्यक्षता के रूप में दिसम्बर माह के लिए UNSC की प्रेसीडेंसी ग्रहण की है. यह भारत का UNSC के दो साल के कार्यकाल में दूसरी अध्यक्षता है. जानें भारत की प्रेसीडेंसी में कौन से मुद्दों पर होगी चर्चा?

Presidency of UNSC: भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की मासिक अध्यक्षता के रूप में दिसम्बर माह के लिए UNSC की प्रेसीडेंसी ग्रहण की है. यह भारत का UNSC के दो साल के कार्यकाल में दूसरी अध्यक्षता है. भारत, UNSC के अस्थायी सदस्य के रूप में दो वर्ष (2021-22) के लिए चुना गया है.
भारत, इससे पहले अगस्त 2021 में UNSC की प्रेसीडेंसी ग्रहण किया था. भारत की दिसम्बर की अध्यक्षता को विभिन्न वैश्विक घटनाक्रम को देखते हुए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. भारत इस दौरान आतंकवाद और क्षेत्रीय सुरक्षा सहित विभिन्न अहम् मुद्दों पर होने वाली बैठकों की अध्यक्षता करेगा.
दिसम्बर महीने के लिए सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता भारत ने संभाली है.
— UNHindi (@UNinHindi) December 2, 2022
यूएन में भारत की स्थाई प्रतिनिधि राजदूत @ruchirakamboj ने यूएन मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दिसम्बर महीने के लिए सुरक्षा परिषद के एजेंडे के कुछ प्रमुख विषयों की जानकारी दी. https://t.co/rPSKeSFFuc
भारत की प्रेसीडेंसी में कौन से मुद्दों पर होगी चर्चा?
- UNSC की भारत की दिसंबर अध्यक्षता के तहत, 14 दिसंबर को 'सुधारित बहुपक्षवाद' और 15 दिसम्बर को' आतंकवाद-विरोधी' के लिए निर्धारित मंत्रिस्तरीय स्तर पर दो अहम् बैठकें आयोजित की जाएगी जिसकी अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे.
- भारत की दिसंबर की अध्यक्षता के दौरान, आतंकवाद और क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए विभिन्न बैठकें आयोजित की जायेंगी. साथ ही यह भी उम्मीद जताई जा रही है की इन बैठकों से कुछ कुछ प्रभावी हल निकलेंगे.
- भारत की प्रेसीडेंसी के दौरान यूक्रेन के मुद्दे पर कम से कम दो बैठकें आयोजित की जायेंगी, जिसको भारत के वर्तमान रूस-यूक्रेन रुख के नजरिये से अहम् माना जा रहा है.
- UNSC की भारत की अध्यक्षता के दौरान संयुक्त राष्ट्र में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का भी अनावरण किया जाएगा. इसे विदेश मंत्री एस जयशंकर और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस द्वारा किया जाएगा.
भारत का यह आठवां दो वर्षीय कार्यकाल:
भारत की यह प्रेसीडेंसी UNSC की मासिक घूर्णन अध्यक्षता का भाग है. जो किसी भी अस्थायी सदस्य देश के लिए 01 माह की होती है. UNSC के निर्वाचित सदस्य के रूप में भारत का यह आठवां दो वर्षीय कार्यकाल है. जिसमें भारत वैश्विक दक्षिण की प्रमुख चिंताओं को उठाने का प्रयास कर रहा है.
UNSC के सदस्य:
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में 15 सदस्य होते हैं जिनमें पांच स्थायी सदस्य (सदस्य संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, फ्रांस, चीन और यूनाइटेड किंगडम) और दस गैर-स्थायी सदस्य होते है जो 02 वर्ष के लिए चुने जाते है.
भारत, आठवीं बार वर्ष 2021 एक नॉन परमानेंट मेंबर के रूप में यूएनएससी में शामिल हुआ है और दो साल (2021-22) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रहेगा. इस परिषद की अध्यक्षता हर महीने 15 सदस्यों के बीच बदलती रहती है. प्रतिवर्ष संयुक्त राष्ट्र महासभा दो साल के कार्यकाल के लिए पांच नॉन परमानेंट मेंबर का चुनाव क्षेत्रीय आधार पर करती है.
यूएनएससी पर भारत का रुख:
भारत लंबे समय से यूएनएससी में रिफार्म की बात करता रहा है, भारत के इस पहल को अन्य देशों का भी समर्थन प्राप्त होता है. नॉन परमानेंट मेंबर हमेशा से ही यूएनएससी की मेम्बरशिप में सुधार की बात कर रहे है. भारत यूएनएससी में परमानेंट मेंबर का एक प्रबल दावेदार है जिसके लिए भारत को अन्य देशों का समर्थन भी प्राप्त है.
भारत G4 का सदस्य भी है, जो राष्ट्रों का एक समूह है जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट की मांग में एक दूसरे का समर्थन करता है और UNSC के सुधार के पक्ष में है.
इसे भी पढ़े:
भारत ने G-20 की प्रेसीडेंसी संभाली, जानें भारत की अध्यक्षता में किन मुद्दों पर रहेगा मुख्य फोकस
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS