G-20 Presidency: भारत ने आज से G20 ग्रुप की अध्यक्षता संभाल ली है. भारत इस ग्रुप की अध्यक्षता एक वर्ष तक करेगा जिसमे दुनिया भर की 19 उन्नत और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के साथ यूरोपियन यूनियन भी शामिल है. जिसकी शीर्ष बैठक वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है.
इस अवसर पर पीएम मोदी ने 'मानवता को लाभान्वित करने के लिए मौलिक मानसिकता में बदलाव' का आह्वान किया है. भारत G20 का अध्यक्ष 30 नवम्बर 2023 तक रहेगा. इस एक वर्षो में भारत की अध्यक्षता में G20 ग्रुप के सदस्यों की विकास से जुड़ी, भविष्य की बेहतर कार्ययोजना और अर्थव्यवस्था से जुड़ी बैठकों का आयोजन किया जायेगा.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत की साल भर चलने वाली जी20 अध्यक्षता "समावेशी, महत्वाकांक्षी, निर्णायक और कार्रवाई उन्मुख" होगी और साथ ही व्यापक विनाश के हथियारों से उत्पन्न जोखिमों को कम करने और वैश्विक सुरक्षा को बढ़ाने पर एक सकारात्मक बातचीत को प्रोत्साहित किया जायेगा.
Today, as India begins its G-20 Presidency, penned a few thoughts on how we want to work in the coming year based on an inclusive, ambitious, action-oriented, and decisive agenda to further global good. #G20India @JoeBiden @planalto https://t.co/cB8bBRD80D
— Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2022
देश के 100 स्मारकों को किया जा रहा रोशन:
भारत की प्रेसीडेंसी को यादगार बनाने के लिए G-20 लोगो वाले यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों सहित 100 स्मारकों को 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक सात दिनों के लिए रोशन किया जाएगा. जिसमें श्रीनगर के शंकराचार्य मंदिर, दिल्ली का लाल किला, तंजावुर के महान जीवित चोल मंदिर,दिल्ली का हुमायुं का मकबरा,गुजरात का मोढेरा सूर्य मंदिर, और बिहार का शेर शाह सूरी का मकबरा आदि शामिल है.
भारत की अध्यक्षता में किन मुद्दों पर रहेगा मुख्य फोकस:
- भारत ने यह संकेत दिए है कि भारत का मुख्य फोकस आर्थिक मंदी, जलवायु संकट और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर रहने वाला है.
- भारत ऋण स्थिरता और आपदा और जलवायु-लचीले बुनियादी ढाँचे के निर्माण पर आम सहमति बनाना चाहता है.
- भारत की G20 योजनाओं में स्टार्टअप्स पर विशेष ध्यान देने की बात कही है साथ ही डिजिटल डिवाइड को कम करने की बात कही है.
G20 शिखर सम्मेलन सितंबर 2023 में होगा आयोजित:
भारत की अध्यक्षता में अगले एक वर्ष में 200 से अधिक बैठकें आयोजित की जायेंगी. इसकी पहली बैठक इस सप्ताह के अंत में उदयपुर में आयोजित की जाएगी. G20 शिखर सम्मेलन सितंबर 2023 में नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा.
G20, 2023 सम्मेलन का थीम:
पीएम मोदी ने पिछले महीने भारत की G20 अध्यक्षता में आयोजित होने वाले वर्ष 2023 के शिखर सम्मेलन के लोगो और थीम का अनावरण किया था. इस लोगों में एक कमल का फूल और एक ग्लोब दर्शाया गया है. भारत के G20 प्रेसीडेंसी का थीम "एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य" - जो 'वसुधैव कुटुम्बकम' (विश्व एक परिवार है) के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
G-20 ग्रुप:
एशियाई वित्तीय संकट के बाद 1999 में, वैश्विक आर्थिक और वित्तीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों के एक के रूप में G-20 की स्थापना की गई थी.
G-20 ग्रुप में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीयन यूनियन शामिल हैं.
इसे भी पढ़े:
भारतीय मूल की तीन महिलाओं को ऑस्ट्रेलिया में 'सुपरस्टार ऑफ़ एसटीईएम' चुना गया, जानें इनके बारें में
Comments
All Comments (0)
Join the conversation