India-Australia FTA: भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) आज से लागू हो गया है. इससे भारतीय कारोबारियों को ऑस्ट्रेलियाई बाजार का ड्यूटी फ्री एक्सेस मिल गया है.
इसके साथ ही भारतीय निर्यातकों को टेक्सटाइल, लेदर, फर्नीचर, आभूषण और मशीनरी सहित 6,000 से अधिक व्यापक क्षेत्रों का सीधा एक्सेस मिल गया है. भारत-ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय व्यापार 2021 में 27.5 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा है.
ऑस्ट्रेलिया भारत का 17वां सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है. फ्री ट्रेड अग्रीमेंट के लागू होने से भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य व्यापार आगे आने वाले पांच वर्षों में दोगुना होने की संभावना है और जिसके 45-50 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है.
To New Innings 🇮🇳🤝🇦🇺#IndAusECTA is an agreement negotiated with the speed of Brett Lee and the perfection of Sachin Tendulkar. pic.twitter.com/zLtYLuoVc8
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) December 29, 2022
फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, हाइलाइट्स:
इस एग्रीमेंट के लागू हो जाने से ऑस्ट्रेलिया में लगभग 96.4% इंडियन एक्सपोर्ट को ड्यूटी फ्री कर दिया गया है. साथ ही भारत, ऑस्ट्रेलिया के 85% एक्सपोर्ट को ड्यूटी फ्री कर दिया है.
इसके तहत 5% कॉमोडिटी पर हाई ड्यूटी को भी चरणबद्ध तरीके से कम कर दिया जायेगा. दोनों देश इस एग्रीमेंट की मदद से आपस की व्यापार क्षमता को एक नई ऊँचाई पर ले जायेगे.
ऑस्ट्रेलिया-भारत इकॉनामिक कोऑपरेशन एंड ट्रेड एग्रीमेंट (ECTA) से ऑस्ट्रेलियाई निर्यातक प्रति वर्ष टैरिफ में लगभग $2 बिलियन की बचत करेंगे. साथ ही फिनिश्ड गुड्स के आयात पर लगभग $500 मिलियन की बचत करेंगे.
ECTA के तहत ऑस्ट्रेलियाई सर्विस सप्लायर को कथित तौर पर 85 से अधिक भारतीय सेवा क्षेत्रों और उप-क्षेत्रों में पूर्ण या आंशिक रूप से लाभ होगा.
इस एग्रीमेंट के तहत, उच्च प्रदर्शन वाले एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, या गणित) स्नातकों के लिए रहने के बोनस वर्ष के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया में स्नातक की पढाई पूरी करने वाले छात्रों को स्टडी के बाद जॉब के अवसर भी उपलब्ध होंगे.
2021-22 में ऑस्ट्रेलिया में भारत का एक्सपोर्ट 8.3 बिलियन डॉलर और ऑस्ट्रेलिया से भारत में इम्पोर्ट 16.75 बिलियन डॉलर था.
किन सेक्टर में भारत को होगा लाभ?
ECTA की मदद से भारत के कुछ अहम् सेक्टर को लाभ पहुँचने वाला है. भारत को विशेष रूप से MSMEs सेक्टर में मदद मिलने की उम्मीद है. इसके अतिरिक्त ज्वेलरी, व्हिकल, एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट, टेक्सटाइल, हैंडलूम, लेदर, आर्गेनिक केमिकल, इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन मटेरियल जैसे क्षेत्रों में लाभ पहुँचने की संभावना है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया इकोनॉमिक कोऑपरेशन एंड ट्रेड एग्रीमेंट:
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने भारत-ऑस्ट्रेलिया इकोनॉमिक कोऑपरेशन एंड ट्रेड एग्रीमेंट (Ind- Aus ECTA) पर हस्ताक्षर कर फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की पहल की थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया ने फरवरी 2022 में इस डील पर हस्ताक्षर किये थे.
इसे भी पढ़े:
3-D Printed House: इंडियन आर्मी ने पहले 3-D प्रिंटेड हाउस का किया उद्घाटन, जानें क्या है इसमें खास
Comments
All Comments (0)
Join the conversation