3-D Printed House: इंडियन आर्मी ने पहले 3-D प्रिंटेड हाउस का किया उद्घाटन, जानें क्या है इसमें खास
इंडियन आर्मी नें अहमदाबाद कैंट क्षेत्र में सैनिकों के लिए अपनी पहली 3-D प्रिंटेड हाउस ड्वेलिंग (3-D Printed House Dwelling) यूनिट का उद्घाटन किया. इसका निर्माण मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज ने एमआईसीओबी (MiCoB ) प्रा. लिमिटेड के सहयोग से किया है.

3-D printed dwelling unit: इंडियन आर्मी नें अहमदाबाद कैंट क्षेत्र में सैनिकों के लिए अपनी पहली 3-D प्रिंटेड हाउस ड्वेलिंग (3-D Printed House Dwelling) यूनिट का उद्घाटन किया जो ग्राउंड प्लस वन कॉन्फिगरेशन के साथ बना है.
इसका निर्माण मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (MES) ने एमआईसीओबी (MiCoB ) प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किया है जिसमें नवीनतम 3डी रैपिड कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी (3D Rapid Construction Technology) को शामिल किया गया है.
भारतीय सेना के अहमदाबाद स्थित गोल्डन कटार डिवीजन ने भी नए अनुप्रयोगों के साथ परियोजना को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
.@adgpi inaugurates first-ever two-storey 3-D Printed House Dwelling Unit at Ahmedabad.
— PIB India (@PIB_India) December 29, 2022
The structure also stands testament to the commitment of the Indian Army in fostering the 'Atmanirbhar Bharat Abhiyan'.
Read here: https://t.co/ev6vbCLXiA @DefenceMinIndia pic.twitter.com/ts9Ythn5Rc
3-D प्रिंटेड हाउस ड्वेलिंग, हाइलाइट्स:
यह हाउस 71 वर्गमीटर क्षेत्र में फैला है जिसका कंस्ट्रक्शन 3D प्रिंटेड फाउंडेशन,दीवारों और स्लैब का प्रयोग करके 12 सप्ताह में पूरा किया गया है.
यह घर ग्रीन जोन मानकों और जोन-3 अर्थक्वेक मानक के आधार पर तैयार किया गया है.
3-D प्रिंटेड घरों का निर्माण सशस्त्र बलों के कर्मियों की बढ़ती आवास आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया गया है. साथ ही यह कंस्ट्रक्शन 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' को बढ़ावा देने में भारतीय सेना की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है.
इसके निर्माण में 3D प्रिंटर टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है जो विशेष प्रकार के कंक्रीट को बाहर निकालकर परत-दर-परत थ्री डायमेंशनल डिज़ाइन तैयार करता है.
इसके बेहतर निर्माण में पहले से ही भारतीय सेना की इकाइयों ने प्री-कास्ट परमानेंट डिफेन्स और प्रोटेक्शन में में 3D प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है.
इन कंस्ट्रक्शन को वर्तमान में एक वर्ष की अवधि में मान्य किया जा रहा है, हाल में इस तरह की कंस्ट्रक्शन लद्दाख यूटी में किया जा रहा है.
3D प्रिंटिंग क्या है?
3D प्रिंटिंग एक कंप्यूटर निर्मित डिज़ाइन है जिसको लेयर टू लेयर, थ्री डायमेंशनल डिज़ाइन तैयार करने के लिए किया जाता है, इसे एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग के रूप में भी जाना जाता है. 3D प्रिंटिंग एक एडिटिव प्रोसेस है जिसके द्वारा 3D पार्ट बनाने के लिए मटेरियल की लेयर का निर्माण किया जाता है.
इसे भी पढ़े:
प्रसिद्ध फिल्ममेकर नितिन मनमोहन का निधन, जानें उनके बारें में
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS