Nitin Manmohan passes away: प्रसिद्ध फिल्ममेकर नितिन मनमोहन का निधन, जानें उनके बारें में
प्रसिद्ध फिल्ममेकर नितिन मनमोहन का आज मुंबई में निधन हो गया. वह 62 वर्ष के थे. उन्होंने जूही चावला और ऋषि कपूर की 1992 की फिल्म 'बोल राधा बोल' जैसी हित फिल्मों का निर्माण किया था. उन्होंने मुख्य रूप से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम किया था.

Nitin Manmohan passes away: प्रसिद्ध फिल्ममेकर नितिन मनमोहन का आज मुंबई में निधन हो गया. उन्हें 3 दिसंबर को, हृदय संबंधी समस्याओं के कारण नवी मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल के ICU में एडमिट कराया गया था. वह 62 वर्ष के थे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनके दोस्त और निर्माता कलीम खान ने इस खबर की पुष्टि की. उनके मुताबिक, नितिन करीब 15 दिनों तक हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर थे.
उन्होंने जूही चावला और ऋषि कपूर की 1992 की फिल्म 'बोल राधा बोल', 1994 में अनिल कपूर और श्रीदेवी-स्टारर लाडला और 2011 में सलमान खान-स्टारर रेडी जैसी फिल्मों का निर्माण किया था.
Veteran filmmaker Nitin Manmohan passes away in Mumbai.
— ANI (@ANI) December 29, 2022
नितिन मनमोहन के बारें में:
नितिन मनमोहन एक प्रसिद्ध फिल्ममेकर और डायरेक्टर थे, जिन्होंने मुख्य रूप से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम किया था.
फिल्ममेकर के रूप में उनकी प्रसिद्ध फिल्मों में बोल राधा बोल (1992), आर्मी (1996), शूल (1999), लव के लिए कुछ भी करेगा (2001) दस (2005), यमला पगला दीवाना (2011), रेडी (2011) हैं.
नितिन ने 1997 में फिल्म पृथ्वी के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी. वह 1990 में आई रोमांटिक एक्शन फिल्म महा संग्राम के राइटर भी थे .
नितिन मनमोहन को फिल्म शूल के लिए 1999 में नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
इसे भी पढ़े:
भारत ने 'मंगदेछु हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट' भूटान को किया हैंडओवर, जानें इस प्रोजेक्ट के बारें में
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS