विश्व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की चुनिंदा भरोसेमंद अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार भारत विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.
रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस और ब्रिटेन जैसे देशों को पछाड़कर भारत विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बना है. विश्व बैंक के 2017 के ताज़ा जारी आंकड़ों में इस बात की जानकारी दी है.
भारतीय संदर्भ में विश्व बैंक की रिपोर्ट
• भारत विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है. यह उपलब्धि भारत ने फ्रांस को पीछे छोड़ते हुए हासिल की है.
• विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस की 2.582 खरब डॉलर की जीडीपी की तुलना में भारत की जीडीपी 2.597 खरब डॉलर हो गई है.
• रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि 130 करोड़ से ज्यादा की आबादी वाला देश भारत 2032 तक अमेरिका और चीन के बाद दुनिया की तीसरा सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा.
• भारत की अर्थव्यवस्था लगातार वृद्धि कर रही है क्योंकि इसमें अभी विकास की प्रबल संभावनाएं बाकी हैं.
रैंकिंग में सुधार का कारण |
रिपोर्ट के अनुसार केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियों के चलते विकास दर कई तिमाहियों में गिरावट के बावजूद जुलाई 2017 से लगातार बढ़ रही है. रिपोर्ट के अनुसार नोटबंदी और जीएसटी लागू किए जाने के बाद बाजार में कुछ समय के लिए मंदी तो आई, लेकिन अब विनिर्माण और लोगों की खरीद क्षमता बढ़ती दिख रही है जिसके चलते भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार आया है. हालांकि प्रति व्यक्ति आय के मामले में अब भी भारत फ्रांस के मुकाबले करीब 20 गुना पीछे है. |
वैश्विक संदर्भ में रिपोर्ट
• विश्व बैंक की रिपोर्ट में संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) की अर्थव्यवस्था पहले स्थान पर है.
• इस रिपोर्ट में चीन को दूसरा रैंक हासिल हुआ है. चीन के बाद जापान, जर्मनी और ब्रिेटेन की अर्थव्यवस्था इस रिपोर्ट में शामिल हैं.
• वर्ष 2017 के अंत तक ब्रिटेन विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था. उस समय ब्रिटेन की जीडीपी 2.622 ट्रिलियन डॉलर थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation