भारत सरकार ने 14 अक्टूबर, 2020 को निकट पूर्व में फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और निर्माण एजेंसी को 1 मिलियन अमरीकी डॉलर का योगदान दिया है.
भारत सरकार ने फिलिस्तीन में अपने प्रतिनिधि, सुनील कुमार के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र एजेंसी को यह चेक सौंप दिया था. UNRWA - निकट पूर्व में फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और निर्माण एजेंसी ने भारत को समय पर मदद प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया है.
फिलिस्तीनी शरणार्थियों की बढ़ती संख्या के कारण UNRWA ने किया बढ़ी मांग का सामना
अधिकारियों के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र राहत और निर्माण एजेंसी (UNRWA) को, गरीबी रेखा के नीचे रह रहे 5.6 मिलियन फिलिस्तीनी शरणार्थियों की बहुसंख्या के साथ, भारी बजटीय घाटे का सामना करना पड़ रहा है. मौजूदा कोविड -19 महामारी ने उन क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे की रीढ़ तोड़ दी है, जहां वे रहते हैं.
फिलिस्तीनी शरणार्थियों को भारत की मदद: मुख्य विशेषताएं
UNRWA में संचार निदेशक, सामी मशाशा ने यह स्वीकार किया है कि, दशकों से भारत फिलिस्तीनी शरणार्थियों का लगातार समर्थक रहा है और ऐसे समय पर भारत द्वारा यह योगदान काफी महत्वपूर्ण है.
23 जून, 2020 को UNRWA के लिए एक असाधारण मंत्रिस्तरीय प्रतिज्ञा सम्मेलन के दौरान, जिसे वस्तुतः वी. मुरलीधरन ने आयोजित किया था, विदेश राज्य मंत्री ने यह घोषणा की थी कि, भारत अगले 2 वर्षों में UNRWA को 10 मिलियन अमरीकी डॉलर का योगदान देगा.
भारत ने मई, 2020 में UNRWA को 2 मिलियन अमरीकी डॉलर का योगदान दिया था जिसके साथ ही इस वर्ष के लिए कुल योगदान 3 मिलियन अमरीकी डॉलर तक पहुंच गया है.
भारत ने कोविड -19 से निपटने के लिए फिलिस्तीनी राष्ट्रीय प्राधिकरण को दवाएं और अन्य आवश्यक आपूर्तियां भी भेजी हैं.
भारत-फिलिस्तीन विकास साझेदारी
इस साझेदारी के तहत, भारत वर्तमान में मौजूदा 8 विकासात्मक परियोजनाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर रहा है, जोकि 59 मिलियन अमरीकी डॉलर के बराबर हैं. इसमें बेथलेहम में एक सूचना प्रौद्योगिकी पार्क, 215 बेड सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, राष्ट्रीय प्रिंटिंग प्रेस, तुराती-महिला सशक्तीकरण परियोजना, फिलिस्तीनी क्षेत्रों में विभिन्न गवर्नरों में तीन स्कूलों और राजनयिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण शामिल है.
UNRWA क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?
यह संयुक्त राष्ट्रसंघ की एक एजेंसी है जिसे वर्ष 1949 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा स्थापित किया गया था. इस एजेंसी के लिए लगभग 5.6 मिलियन फिलिस्तीन शरणार्थियों को संरक्षण और सहायता प्रदान करना आवश्यक कार्य है, जोकि इस एजेंसी के संचालन के 5 क्षेत्रों में UNRWA के साथ पंजीकृत हैं.
UNRWA का मिशन लेबनान, जॉर्डन, सीरिया, वेस्ट बैंक में फ़िलिस्तीनी शरणार्थियों की मदद करना है, जिसमें गाजा पट्टी और पूर्वी यरुशलम शामिल हैं, ताकि वे लोग अपनी पूर्ण मानव विकास क्षमता हासिल कर सकें.
UNRWA की सेवाओं में स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, शिविर के बुनियादी ढांचे, राहत और सामाजिक सेवाओं, और फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए सुरक्षा, सुधार और माइक्रोफाइनेंस की व्यवस्था करना शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation