भारत सरकार ने हाल ही में तुर्की जाने वाले भारतीय नागरिकों हेतु एडवाइज़री जारी की है. केंद्र सरकार ने तुर्की जाने वाले भारतीय नागरिकों से अत्यंत सावधानी बरतने का निर्देश दिया है. तुर्की और सीरिया के मध्य चल रहे विवाद तथा जम्मू-कश्मीर के मसले पर तुर्की के रुख के बीच ये एडवाइज़री सामने आई है.
प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले तुर्की को कड़ा संदेश देते हुए दो दिवसीय यात्रा रद्द कर दिया था. दरअसल, तुर्की के राष्ट्रपति ने सितंबर 2019 में हुई संयुक्त राष्ट्र सभा में कश्मीर विषय पर पाकिस्तान का समर्थन करते हुए भारत का विरोध किया था. फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की पेरिस में हुई बैठक के दौरान भी तुर्की ने पाकिस्तान का ही साथ दिया था.
तुर्की में मौजूद भारतीय दूतावास द्वारा जारी एडवाइजरी में लिखा गया है की भारत सरकार के पास लगातार तुर्की में यात्रा करने को लेकर सवाल किए जा रहे थे. तुर्की के ताजा हालातों को देखते हुए लोग बहुत ही चिंतित लग रहे हैं. वहीं तुर्की द्वारा कश्मीर मामले पर पाकिस्तान के समर्थन देने के बाद भारत ने अपनी दूरी बरतने का संकेत दिया है.
इस आदेश से तुर्की पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
भारत के इस यात्रा परामर्श से तुर्की पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा जो हाल के दिनों में भारतीय पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक बनकर सामने आया है. जनवरी 2019 से जुलाई 2019 के बीच में ही 130,000 भारतीय पर्यटक तुर्की गए जो संख्या पिछले पूरे साल की तुलना में 56 प्रतिशत अधिक है.
यह भी पढ़ें:पाकिस्तान ने भारत के साथ डाक सेवा बंद की, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
हेल्पलाइन नंबर जारी
भारतीय दूतावास के द्वारा यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है और किसी भी स्थिति में उनसे संपर्क करने को कहा गया है. हेल्पलाइन नंबर अंकारा में भारतीय दूतावास और इस्तांबुल के महावाणिज्य दूतावास के हैं.
अंकारा में भारतीय दूतावास: 90 312 4408259 और 90 312 4382195 (Ext.111)
इस्तांबुल के महावाणिज्य दूतावास: 90 212 2962131 और 90 212 2962132
सीरिया के साथ भी हो रहा है विवाद
तुर्की भारत के साथ जम्मू-कश्मीर के विषय पर विवाद कर रहा है तो वहीं इस समय उसका सीरिया के साथ भी भीषण विवाद चल रहा है.
यह भी पढ़ें:FATF ने श्रीलंका को दी बड़ी राहत, ग्रे सूची से किया बाहर
यह भी पढ़ें:भारत और फिलीपींस ने चार समझौते पर हस्ताक्षर किये
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation