भारत और केन्या ने अपने संबंधों को मजबूत करने के क्रम में 11 जुलाई 2016 को विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को गहरा और विस्तृत करने का फैसला किया और उन्होंने सात करारों पर हस्ताक्षर भी किए जिनमें रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में तथा दोहरे कराधान से बचने से संबंधित समझौते शामिल हैं.
मोदी ने 7 जुलाई से 11 जुलाई 2016 तक अफ्रीका की चार देशों केन्या, तंजानिया, दक्षिण अफ्रीका और मोजाम्बिक की यात्रा पर थे.
समझौतों पर हस्ताक्षर:
• रक्षा सहयोग पर समझौता ज्ञापन.
• अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी साझेदारी के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन.
• संशोधित दोहरा कराधान बचाव समझौते (डीटीएए).
• राजनयिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा की छूट पर द्विपक्षीय समझौता.
• राष्ट्रीय आवास नीति विकास और प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन.
• विशेषज्ञता साझा करने, भारतीय मानकों के ब्यूरो (बीआईएस) और केन्या मानकों के ब्यूरो (बीकेएस) बीच मानकीकरण और आपसी व्यापार के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन.
• लाइन ऑफ क्रेडिट (एलओसी) समझौता.
भारत केन्या में एक कैंसर अस्पताल का निर्माण भी करेगा जिसमें गुणवत्तापरक और रियायती स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.
भारत, केन्या का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और यहां दूसरा सबसे बड़ा निवेशक है.
केन्या में ‘फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ का आयोजन किया जाएगा जिसमें भारत की गतिमान संस्कृति को प्रदर्शित किया जाएगा, जो केन्या के समृद्ध समाज का पहले से ही हिस्सा है.
यूनीवर्सिटी ऑफ नैरोबी में महात्मा गांधी ग्रेजुएट लाइब्रेरी के नवीनीकरण के लिए दस लाख डॉलर के अनुदान की घोषणा की.
दोनों पक्षों ने खेलों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिहाज से एथलेटिक्स और क्रिकेट में प्रशिक्षण के लिए कोचों के आदान-प्रदान पर सहमति जताई.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation