भारत एवं मालदीव के बीच 11 अप्रैल 2016 को द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने हेतु छह समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये.
इन समझौतों पर नई दिल्ली में मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम की दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किये गये.
समझौते
दोहरे कराधान पर रोक लगाने हेतु समझौता – यह समझौता इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट से प्राप्त आय को दोहरे कराधान से बचाने के लिए किया गया.
करों के संबंध में सूचना के आदान प्रदान के लिए समझौता – इसके तहत घेरलू एवं प्रशासनिक नियमों को लागू करना तथा इस संबंध में जानकारी को साझा करना शामिल है. इसमें करों के निर्धारण, संग्रह एवं प्रासंगिकता को भी शामिल किया गया है.
दक्षिण एशिया सैटेलाइट से संबंधित समझौता – यह दक्षिण एशिया सैटेलाइट के संचालन के लिए इंटरसिस्टम कक्षा की आवृत्ति समन्वय प्रदर्शन के प्रयोजन के लिए उपयोग किया जाएगा. इसका उपयोग आईटीयू स्तर की आवश्यकताओं की पूर्ति एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर की सुरक्षा प्रदान करने हेतु किया जायेगा.
मालदीव में प्राचीन मस्जिदों व अन्य ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण को लेकर समझौता - इस परियोजना के लिए विस्तृत प्रस्ताव भारत पुरातत्व सर्वेक्षण व मालदीव विरासत विभाग मिलकर तैयार करेंगे.
पर्यटन क्षेत्र में समझौता – इसमें दोनों देशों के बीच पर्यटन को बढ़ावा देने एवं पर्यटन से संबंधित जानकारी व सूचना साझा करना शामिल है. इसका उद्देश्य होटलों एवं टूर ऑपरेटरों द्वारा पर्यटन प्रोत्साहन प्रदान करना तथा मानव संसाधन विकास क्षेत्र में विकास करना है.
रक्षा क्षेत्र में सहयोग – हिन्द महासागर क्षेत्र में अपनी सुरक्षा प्रदाता की भूमिका के तहत भारत इस क्षेत्र में रणनीतिक हितों की सुरक्षा के लिए भूमिका निभाएगा. बंदरगाहों का विकास, निरंतर प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण और समुद्री निगरानी दोनों देशों के सुरक्षा सहयोग के मूल तत्व बने रहेंगे. सुरक्षा एजेंसियों के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान, प्रशिक्षण, मालदीव पुलिस और सुरक्षा बलों को क्षमतावान बनाना सहयोग के महत्वपूर्ण भाग हैं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation