भारत और नेपाल के मध्य आठ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर

Aug 25, 2017, 10:10 IST

इस अवसर पर दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से कटिया-कुशाहा एवं रक्सौल-परवानीपुर क्रॉस बॉर्डर ट्रांसमिशन लाइन का उद्घाटन भी किया.

India-Nepal signed 8 agreements to boost the bilateral relations
India-Nepal signed 8 agreements to boost the bilateral relations

भारत और नेपाल के मध्य 24 अगस्त 2017 को आठ विभिन्न क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. इस दौरान इन समझौतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा द्वारा हस्ताक्षर किये गये.

इस अवसर पर दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से कटिया-कुशाहा एवं रक्सौल-परवानीपुर क्रॉस बॉर्डर ट्रांसमिशन लाइन का उद्घाटन भी किया. भारत और नेपाल के मध्य हुए समझौतों में चार समझौते नेपाल में भूकंप के बाद किये जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों से सम्बंधित हैं.

भारत-नेपाल के मध्य समझौता ज्ञापन

•    नेपाल में 50,000 घरों के पुनर्निर्माण में मदद हेतु आवास अनुदान, शिक्षा, सांस्कृतिक विरासत और स्वास्थ्य क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच चार समझौता ज्ञापन (एमओयू) हुए.

•    भारत के अनुदान से एशियाई विकास बैंक के दक्षिण एशिया उपक्षेत्रीय आर्थिक सहयोग (एसएएसईसी) सड़क संपर्क कार्यक्रम के तहत मेची पुल के निर्माण के लिए लागत साझा करने और सुरक्षा मुद्दों के क्रियान्वयन हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये.

CA eBook


•    नशाखोरी रोकथाम के तहत नार्कोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रॉपिक पदार्थो व अन्य रासायनिक पदार्थो की तस्करी रोकने को लेकर भी दोनों देशों के प्रतिनिधियों द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये.

•    इंस्टीटयूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया और इंस्टीटयूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ नेपाल के बीच सहयोग को लेकर समझौता किया गया.

•    मानकीकरण और अनुरूप मूल्यांकन के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन.

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा पांच दिवसीय भारत यात्रा पर 23 अगस्त 2017 को नई दिल्ली पहुंचे. जून में पदभार संभालने के बाद यह उनका पहला विदेशी दौरा है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News