बीएमआई रिपोर्ट के अनुसार भारत एशिया के शीर्ष पांच उपभोक्ता बाजारों में से एक है. भारत एशिया के शीर्ष पांच उपभोक्ता बाजारों में से एक है तथा इन बाजारों में खुदरा उपभोक्ता व्यय में अगले पांच साल में 6.1 फीसद दर से वृद्धि होगी.
बीएमआई रिपोर्ट के मुताबिक चीन, श्रीलंका, वियतनाम, भारत और इंडोनेशिया एशिया में पांच पसंदीदा उपभोक्ता बाजार का प्रतिनिधित्व करते हैं.
इन बाजारों में खुदरा कारोबारियों के लिए वर्ष 2021 तक उपभोक्ता व्यय में मजबूत वृद्धि रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है.
हालांकि उपभोक्ता व्यय में वृद्धि के लिए जिम्मेदार कुछ वजह उपभोक्ता ऋण तक पहुंच में वृद्धि, निम्न मुद्रास्फीति आदि शामिल हैं. विदेशी स्वामित्व वाले खुदरा कारोबारियों हेतु अनुकूल नियामक माहौल आने वाले वर्षों में भारत के उपभोक्ता क्षेत्र के लिए अच्छा संकेत है.
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में तेजी से ई वाणिज्य क्षेत्र उभर रहा है और ऑनलाइन खुदरा बिक्री इस दौर में दहाई अंक में वृद्धि करने की संभावना है. वास्तविक उपभोक्ता व्यय वृद्धि इन पांच वर्षो के दौरान औसतन 6.1 फीसद रहने की संभावना है. जो वर्ष 2017 में 6.2 फीसद रहेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation