वैश्विक पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक में भारत 177वें स्थान पर

इस रिपोर्ट में भारत की 'उज्ज्वला योजना' का भी जिक्र किया गया है, जिसमें गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को एलपीजी कनेक्शन मिलता है.

Jan 24, 2018, 17:06 IST
India Ranked 177 in Environmental Performance Index
India Ranked 177 in Environmental Performance Index

स्विट्ज़रलैंड के दावोस में जारी की गयी ग्लोबल एन्वायर्नमेंट परफॉर्मेंस इंडेक्स (ईपीआई) रिपोर्ट में भारत विश्व के कई देशों के मुकाबले निचले स्तर पर है. इस सूचकांक में कुल 180 देशों को शामिल किया गया जिसमें भारत अंतिम पांच देशों की सूची में शामिल है.

ग्लोबल एन्वायर्नमेंट परफॉर्मेंस इंडेक्स की रिपोर्ट में 10 श्रेणियों के अलग-अलग 24 मुद्दों पर रिसर्च करके तैयार की गई है. इसमें वायु की गुणवत्ता, जल एवं स्वच्छता,  कार्बन उत्सर्जन तीव्रता (जीडीपी के प्रति इकाई उत्सर्जन), जंगलों की कटाई और अपशिष्ट जल उपचार शामिल हैं.

ग्लोबल एन्वायर्नमेंट परफॉर्मेंस इंडेक्स (ईपीआई) के प्रमुख अंश


•    इस सूचकांक में शामिल 180 देशों की सूची में भारत का नाम आखिरी पांच देशों में है.

•    भारत इस वर्ष जारी रिपोर्ट में 177वें स्थान पर है. दो वर्ष पूर्व भारत इस सूची में 141वें स्थान पर था.

•    पर्यावरण संरक्षण के लिए नियमित प्रयास करने वाले देशों में स्विटजरलैंड प्रथम स्थान पर है उसके बाद फ्रांस, डेनमार्क, माल्टा और स्वीडन की बारी आती है.

•    इस रिपोर्ट में भारत की 'उज्ज्वला योजना' का भी जिक्र किया गया है, जिसमें गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को एलपीजी कनेक्शन मिलता है.

•    इस रिपोर्ट में इस बात का विशेष उल्लेख किया गया है कि यदि इस योजना को सही तरीके से लागू किया जाता है तो इसके सकारत्मक प्रभाव पड़ेगा.

•    इस रिपोर्ट को डब्ल्यूईएफ के सहयोग से येल और कोलंबिया विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किया गया है.

•    रिपोर्ट में जनसंख्या वृद्धि से विकास पर प्रभाव पड़ने की भी बात कही गई है. इस रिपोर्ट में चीन का 120 वां स्थान दिया गया है.

यह भी पढ़ें: दलित शब्द के प्रयोग पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने रोक लगाई

ग्लोबल एन्वायर्नमेंट परफॉर्मेंस इंडेक्स क्या है?


यह सूचकांक राज्य द्वारा उस क्षेत्र में किये गये पर्यावरण सुधार कार्यक्रमों तथा उससे संबंधित नीतियों का आकलन करता है. इस रिपोर्ट का पहली बार वर्ष 2002 में प्रकाशन हुआ था तथा उन लक्ष्यों की पूर्ति का आकलन किया गया जिन्हें संयुक्त राष्ट्र ने सतत विकास के लक्ष्यों में निर्धारित किया है.

इसे येल यूनिवर्सिटी एवं कोलम्बिया यूनिवर्सिटी द्वारा तैयार किया जाता है. इसमें विश्व आर्थिक मंच एवं जॉइंट रिसर्च सेंटर ऑफ़ यूरोपियन कमीशन भी शामिल रहते हैं. वर्ष 2014 में जारी की गयी ईपीआई में स्विट्ज़रलैंड, लक्समबर्ग, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर एवं चेक रिपब्लिक प्रथम पांच स्थानों पर मौजूद थे. इसी सूची में अंतिम पांच देश थे – सोमालिया, माली, हैती, लेसोथो एवं अफगानिस्तान.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News