भारत और रवांडा के मध्य 20 फरवरी 2017 को नवाचार विमानन संबंधी तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये गये. यह समझौते किगाली में हस्ताक्षिरत किये गये. इस अवसर पर उपराष्ट्रपति मोहम्मद अंसारी एवं रवांडा के प्रधानमंत्री अनास्तासे मुरेकेज़ी उपस्थित थे.
समझौते के मुख्य बिंदु
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पूर्वी अफ्रीका के दो देशों की यात्रा के दौरान पहले रवांडा पहुंचे. रवांडा में वे 19 फरवरी से 21 फरवरी तक रहे. दोनों देशों के मध्य किये गये तीन समझौते हैं:
• दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय हवाई सेवा की स्थापना हेतु समझौता.
• राजनयिक और सेवा पासपोर्ट के लिए वीज़ा आवश्यकताओं में छूट के लिए समझौता.
• केन्द्र सरकार द्वारा वित्त पोषित रवांडा में एक उद्यमिता विकास केंद्र की स्थापना करने हेतु समझौता.
इसके अतिरिक्त अंसारी ने भारत-रवांडा नवाचार कार्यक्रम भी आरंभ किया. इस अवसर पर रवांडा में मौजूद भारतीय लोगों को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि जल्द ही भारत रवांडा में उच्चायोग आरंभ करेगा.
इससे पूर्व उपराष्ट्रपति ने रवांडा के राष्ट्रपति पॉल काग्मे से मुलाकात की तथा अपने विचार व्यक्त किये. उन्होंने रवांडा की सीनेट के अध्यक्ष से भी मुलाकात की तथा उन्हें भारतीय संविधान की एक प्रति भेंट स्वरूप दी.
रवांडा से 21 फरवरी 2017 को उपराष्ट्रपति युगांडा पहुंचे. इस यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति के साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री विजय सांपला तथा अन्य चार सांसद भी हैं.
Latest Stories
Current Affairs One Liners 29 Sep 2025: RBI का डिप्टी गवर्नर किसे नियुक्त किया गया?
एक पंक्ति में- डेली करेंट अफेयर्स क्विज
Current Affairs One Liners 24 Sep 2025: बंगाल क्रिकेट संघ के नए अध्यक्ष कौन बने है?
एक पंक्ति में
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation