प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जूमा के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के बाद दोनों देशों ने 8 जुलाई 2016 को चार समझौते पर हस्ताक्षर किए. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय हितों के मुद्दों पर विस्तृत बातचीत की और समझौतों पर सहमति जताई.
इसके बाद उनकी मौजूदगी में समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. वे 7 जुलाई से 9 जुलाई 2016 तक दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा के निमंत्रण पर दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया.
दक्षिण अफ्रीका में प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान किए गए समझौतों पर हस्ताक्षर
• सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी पर समझौता ज्ञापन
• पर्यटन पर समझौता ज्ञापन
• नवोन्मेष पर समझौता ज्ञापन
• कला तथा संस्कृति पर सहयोग के एक कार्यक्रम
भारत और दक्षिण अफ्रीका ने ‘आतंकवाद का खतरा’ समस्या से निबटने के लिए हर स्तर पर व्यापक सहयोग पर राजी हुए हैं. दोनों देशों ने रंगभेद और उपनिवेशवाद के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी है.गत दस वर्षों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार में 300 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हुई है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation