भारत और दक्षिण कोरिया ने पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत बनाने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

Nov 6, 2018, 11:49 IST

इस समझौता ज्ञापन पर केन्द्रीय पर्यटन मंत्री के जे एलफॉन्स तथा कोरिया के संस्कृति, पर्यटन और खेल मंत्री दो जोंग ह्वान ने हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर भारत और कोरिया के पर्यटन मंत्रालय के अधिकारी उपस्थित थे. समझौता ज्ञापन में पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत बनाने की दोनों पक्षों की इच्छा व्यक्त की गई है.

India, South Korea sign MoUs for strengthening cooperation in field of Tourism and sports
India, South Korea sign MoUs for strengthening cooperation in field of Tourism and sports

भारत और दक्षिण कोरिया ने 05 नवम्बर 2018 को नई दिल्ली में पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत बनाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.

भारत ने पर्यटन के क्षेत्र में कोरिया गणराज्य के साथ सम्बंध को मजबूत बनाने के लिए कोरिया गणराज्य के संस्कृति, खेल और पर्यटन मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया.

इस समझौता ज्ञापन पर केन्द्रीय पर्यटन मंत्री के जे एलफॉन्स तथा कोरिया के संस्कृति, पर्यटन और खेल मंत्री दो जोंग ह्वान ने हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर भारत और कोरिया के पर्यटन मंत्रालय के अधिकारी उपस्थित थे. समझौता ज्ञापन में पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत बनाने की दोनों पक्षों की इच्छा व्यक्त की गई है.

समझौता ज्ञापन से संबंधित मुख्य तथ्य:

•   पर्यटन क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाना.

•   सूचना तथा पर्यटन से संबंधित डाटा के आदान-प्रदान को बढ़ाना.

•   होटलों तथा टूर ऑपरेटरों सहित पर्यटन क्षेत्र के हितधारकों के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करना.

•   मानव संसाधन विकास में सहयोग के लिए आदान-प्रदान कार्यक्रम प्रारंभ करना.

•   पर्यटन तथा आतिथ्य क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करना.

•   दोतरफा पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए टूर ऑपरेटरों/मीडिया/जनमत बनाने वालों की एक-दूसरे के यहां यात्राओं का आयोजन करना.

•   संवर्धन, बाजार गंतव्य विकास तथा प्रबंधन के क्षेत्रों में अनुभवों को साझा करना.

•   एक-दूसरे देश में पर्यटन मेलों/प्रदर्शनियों में भागीदारी को प्रोत्साहित करना.

•   सुरक्षित, सम्मानित और सतत पर्यटन को प्रोत्साहित करना.

दक्षिण कोरिया, भारत और पूर्व एशिया के लिए एक अग्रणी पर्यटन बाजार है. दक्षिण कोरिया से वर्ष 2017 में 1,42,383 पर्यटक आए और जनवरी-सितम्बर के दौरान 1,08,901 (अस्थाई आंकड़ा) पर्यटक आए.

यह भी पढ़ें: रेल मंत्रालय ने अनरिजर्व्ड मोबाइल टिकटिंग सुविधा लांच की

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News