भारत पहली बार UN मिशन पर कर रहा सबसे बड़ी सिंगल यूनिट महिला फ़ोर्स की तैनाती
भारत पहली बार यूएन मिशन पर महिलाओं की सबसे बड़ी सिंगल यूनिट की तैनाती करने जा रहा है. भारतीय बटालियन की तैनाती सूडान और साउथ सूडान सीमा पर UN पीसकीपिंग कार्यक्रम के तहत की जा रही है.

UN Mission in Sudan: भारत पहली बार यूएन मिशन पर महिलाओं की सबसे बड़ी सिंगल यूनिट की तैनाती करने जा रहा है. भारतीय बटालियन, UN अंतरिम सुरक्षा बल अबेई (UNISFA) के हिस्से के रूप में तैनात की जा रही है.
भारतीय बटालियन की तैनाती सूडान और साउथ सूडान सीमा पर UN पीसकीपिंग कार्यक्रम के तहत की जा रही है. इस भारतीय बटालियन में दो ऑफिसर और 25 अन्य रैंक की ऑफिसर होंगी जो कम्युनिटी आउटरीच में विशेषज्ञ होंगी.
भारतीय महिला सैनिकों की इस प्रकार की तैनाती से भारत की पीसकीपिंग फोर्सेज में महिलाओं की महत्वपूर्ण वृद्धि की भी एक शुरुआत है. पीएम मोदी ने भी इस फैसले के सराहना की है.
#IndianArmy deploys its largest contingent of women #Peacekeepers in #UnitedNation mission at #Abyei, #UNISFA. The team will provide relief & assistance to women & children in one of the highly operational & challenging terrain conditions under the @UN flag. pic.twitter.com/E1szV4DAVr
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) January 6, 2023
क्यों की गयी महिला बटालियन की तैनाती?
अबेई क्षेत्र में हाल की हिंसा की घटनाओं में तेजी आई है, जिसके कारण इस क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा बन गया है.
संकटग्रस्त क्षेत्र में महिलाओं खासकर यौन हिंसा की शिकार महिलाओं और बच्चों तक पहुँचने और उनसे जुड़ने के लिए शांति अभियानों में महिलाओं की उपस्थिति को महत्वपूर्ण माना जाता है जिसके कारण महिला पीसकीपिंग फोर्सेज की तैनाती की जा रही है.
अबेई क्षेत्र के बारें में:
अबेई (Abyei) साउथ सूडान और सूडान के बॉर्डर का क्षेत्र है. जिसे 2004 के स्पेशल प्रोटोकॉल द्वारा 'विशेष प्रशासनिक दर्जा' दिया गया है. इस व्यापक शांति समझौते के साथ ही दूसरा सूडान सिविल वॉर समाप्त हो गया था.
UN पीसकीपिंग फ़ोर्स में भारतीय महिलाएं:
UN में भारत के स्थायी मिशन के अनुसार पहली बार वर्ष 2007 में पश्चिम अफ़्रीकी देश लाइबेरिया (Liberia) में UN पीसकीपिंग फ़ोर्स के तहत महिलाओं की तैनाती की गयी थी.
भारत और UN पीसकीपिंग फ़ोर्स:
UN सिक्यूरिटी काउंसिल ने वर्ष 1948 में मिडिल ईस्ट में UN पीसकीपिंग फ़ोर्स की तैनाती को मंजूरी दी थी. इसके साथ ही UN पीसकीपिंग फ़ोर्स की स्थापना भी हुई थी. भारत रिपब्लिक ऑफ़ कांगो में UN पीसकीपिंग अभियान के तहत दूसरा सबसे बड़ा सैन्य और पांचवां सबसे बड़ा पुलिस सहयोग वाला देश है.
इसे भी पढ़े:
Sunil Babu passes away: आर्ट डायरेक्टर सुनील बाबू का निधन, 'सीता रामम' जैसी फिल्मों में किया था काम
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS